देश

Jharkhand: तीन हजार युवाओं ने थामा JMM का दामन, सीएम ने किया स्वागत

Three thousand workers of various organizations joined JMM
Three thousand workers of various organizations joined JMM: रविवार को मुख्यमंत्री आवास पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की बैठक हुई। इसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों व पार्टियों से करीब तीन हजार युवा व महिलाएं झामुमो में शामिल हुईं। इस दौरान सभी ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन के नेतृत्व पर भरोसा जताया, साथ ही झामुमो के रांची जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम के नेतृत्व में सभी ने मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के समक्ष झामुमो की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने सभी को पार्टी का पट्टा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया, साथ ही कहा कि आंदोलनकारियों के कारण ही हमें यह झारखंड राज्य मिला है। युवा मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन इस योजना को सुदूर गांवों में भी घर-घर तक पहुंचाने का काम कर रहे थे। इसी को देखते हुए केंद्र की भाजपा सरकार ने एक साजिश के तहत उन्हें जेल भेजने का काम किया। यह बैठक एक जन आंदोलन की शुरुआत है, आने वाले दिनों में यह बड़ा रूप लेगा। यह भी पढ़ेंः-Raipur में प्रवर्तक विंग की बड़ी कार्रवाई, 3 स्टील कंपनियों में पकड़ी 7 करोड़ की जीएसटी चोरी

‘लोगों को जागरूक करेगी पार्टी’

झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडे ने भी युवाओं को पार्टी का पट्टा पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पार्टी नए सदस्यों के साथ भी केंद्र सरकार की तानाशाही के खिलाफ हर स्तर पर लोगों को जागरूक करने का काम करेगी। झामुमो के रांची जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम ने कहा कि जिस तरह से केंद्र की भाजपा सरकार ने हेमंत सोरेन को प्रताड़ित कर जेल भेजा है। इसी क्रम में बड़ी संख्या में युवाओं और महिलाओं ने पार्टी में आस्था जताई और पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। हम लोगों को पार्टी से जोड़कर झारखंड की जनता के हित में लगातार आवाज उठाते रहेंगे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)