
काबुलः अफगानिस्तान में राष्ट्रपति अशरफ गनी के ईद की नमाज अदा करते समय प्रेसिडेंशियल पैलेस के पास तीन राॅकेट दागे गये। इसके साथ ही राजधानी काबुल में मंगलवार को तीन रॉकेट दागकर हमला किया गया। हालांकि अभी तक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता मिरवैस स्तनिजई ने बताया कि तीनों रॉकेट अलग-अलग हिस्सों में दागे गए। उन्होंने बताया कि ऐसा लग रहा है कि पिकअप ट्रक से तीन रॉकेट दागे गए हैं। इस हमले के बाद भी ईद की नमाज अदा की गई। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में राष्ट्र को भी संबोधित किया।
यह भी पढ़ेंःविरोध को दरकिनार कर सुंदरलाल पार्क के स्वरूप को बदल रहा नगर पालिका सुलतानपुरउल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान में तेजी से असुरक्षा बढ़ रही है। तालिबान धीरे-धीरे बड़े हमले करने के साथ ही जिलों और सीमाओं पर कब्जा कर रहा है। पिछले सालों की तरह इस साल तालिबान ने ईद के अवसर पर युद्ध विराम की घोषणा नहीं की है। इससे पहले सोमवार को विदेशी मिशन और नाटो ने तालिबान से युद्धविराम का आग्रह किया था।