देश

Kullu: सिलेंडर बदलने के दौरान मकान में लगी आग, बच्ची समेत पति-पत्नी झुलसे

Three people burnt in house fire in Kullu
kullu-home-fire कुल्लू: कुल्लू-मनाली लेफ्ट बैंक मार्ग पर स्थित काइस के समीपवर्ती गांव में आग लगने से तीन मंजिला मकान राख के ढेर में तबदील हो गया, साथ ही इस अग्निकांड में परिवार के तीन सदस्य भी झुलस गए हैं। आग की घटना मंगलवार सुबह काइस के गांव सौर में उस दौरान हुई जब घर की रसोई में परिवार के तीन सदस्य मौजूद थे। इस दौरान गैस सिलेंडर को बदला जाने लगा लेकिन वहां जल रहे तंदूर के कारण रसोई में अचानक आग भड़क उठी। जब तक कि परिवार के लोग संभलते उस समय तक आग बुरी तरह फैल गई। आग की लपटें देखते ही ग्रामीण मौका पर इक्ट्ठा हो गए और सूचना मिलते ही अग्निशमन दल भी मौका पर पहुंच गया। अग्निशमन कर्मियों द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से आग को बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए गए। लेकिन, जब तक कि लेस राम के मकान में लगी आग की लपटें शांत हुई काष्ठकुनी शैली का तीन मंजिला मकान राख के ढेर में बदल चुका था। ये भी पढ़ें..HP Monsson Session: सत्र में CM ने की राज्य में ‘राष्ट्रीय आपदा’ घोषित करने की मांग आग के कारण परिवार के तीन लोग बुरी तरह झुलस गए है जिन्हे इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में भर्ती करवाया गया है। आग से झुलसे लुब्ध राम (26), पत्नी शारदा (24) ओर करीब दो वर्षीय बच्ची नवया शामिल है। एसडीएम विकास शुक्ला ने बताया कि आग से झुलसे परिवार के सदस्य अस्पताल में भर्ती किए गए हैं। राजस्व विभाग की टीम को घटना के लिए रवाना कर दिया गया है। प्रभावित परिवार को शीघ्र ही फौरी राहत प्रदान कर दी जाएगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)