
कानपुरः शहर में कोरोना के नये मरीजों ने जहां स्वास्थ्य विभाग में खलबली मचा दी है, वहीं जीका वायरस के भी तीन और मरीज मिले हैं। नये तीनों मरीज भी एयरफोर्स के कर्मी हैं और एयरफोर्स स्टेशन के आस-पास के रहने वाले हैं। इससे स्वास्थ्य अधिकारियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक के माथे पर बल पड़ गया। जानकारी होने पर दोनों विभागों के आलाधिकारी फौरन एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे और इससे निपटने की रणनीति बनाने में जुट गये हैं।
शहर में बीते दिनों एक एयरफोर्स कर्मी में जीका वायरस की पुष्टि हुई थी। इसको लेकर जहां शहर की स्वास्थ्य विभाग की 72 टीमें एयरफोर्स स्टेशन परिसर से लेकर चार किमी दायरे की मॉनीटरिंग कर रही थीं तो वहीं लखनऊ और दिल्ली की भी टीमें शहर में डेरा डाले हुए हैं। अभी यह टीमें घर-घर जाकर जीका वायरस से जुड़ी जानकारी यानी लोगों में लक्षण की जानकारी जुटा ही रही थीं कि अब तीन और लोगों में जीका वायरस की पुष्टि हो गई। ये तीनों भी एयरफोर्स कर्मी हैं और उसी इलाके से संबंधित हैं। इससे शहर की स्वास्थ्य टीमें और दिल्ली के साथ लखनऊ की आई टीमें पशोपेश में आ गईं। स्वास्थ्य विभाग से लेकर प्रशासन विभाग भी हरकत में आ गया और जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नेपाल सिंह के साथ एयरफोर्स स्टेशन परिसर पहुंच गये।
बताया जा रहा है कि एयरफोर्स स्टेशन में ही जीका वायरस के स्रोत का भी पता चला है। एयरफोर्स स्टेशन के पानी के टैंक में मच्छर की ब्रीडिंग की जानकारी मिली है। जिलाधिकारी ने कंटेनमेंट की कार्रवाई को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की। नए संक्रमित मिलने के साथ स्वास्थ्य विभाग एयरफोर्स स्टेशन में अभियान चलाने की तैयारी में है। इसके तहत एयरफोर्स क्षेत्र में रहने वाली गर्भवती महिलाएं, एयर फोर्स स्टेशन के आसपास के एरिया में लोगों की जीका वायरस की जांच की जाएगी।
यह भी पढ़ेंः-अगले साल भी हो सकती है सोने की कीमतों में जोरदार...
संक्रमित व्यक्तियों को मिलेगा बेहतर इलाज
मच्छरों के प्रजनन चक्र को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयारी कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग नगर निगम और एयरफोर्स की ओर से यह अभियान मिलकर चलाएगा। डीएम विशाख जी अय्यर ने नए संक्रमित मिलने की पुष्टि की, साथ ही कहा कि संक्रमित मरीजों के बेहतर इलाज की व्यवस्था की जा रही है। एयर फोर्स हॉस्पिटल औरॅ हैलट हॉस्पिटल में जीका वायरस के इलाज की व्यवस्था की गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)