शिमला: अप्पर शिमला के रामपुर उपमंडल में चार सप्ताह पहले हुई तीन तेंदुओं की रहस्यमयी मौत का खुलासा हो गया है। उनकी मौत कीटनाशक युक्त जहरीला पदार्थ खाने से हुई थी। इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है। तेंदुए की मौत पर अब रामपुर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तड़पता मिला था एक तेंदुआ
रामपुर तहसील रेंज के वन अधिकारी सुरेंद्र गुप्ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि 8 मार्च को रामपुर के जगुनी जंगल में तीन तेंदुए और एक बछड़ा मृत पाए गए थे। उनके शवों का पोस्टमॉर्टम कराया गया। पशुपालन विभाग के चिकित्सा पदाधिकारी ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा है कि तीनों तेंदुओं और बछड़े की मौत ऑर्गनोफॉस्फोरस कीटनाशक जहर के कारण हुई है। दरअसल, रामपुर के दासा पंचायत में तेंदुआ और बछड़ा मृत पाए गए। इनमें एक ढाई साल की मादा तेंदुआ और आठ-आठ माह के दो शावक थे। एक तेंदुआ तड़पता हुआ नजर आया।
अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज
ग्रामीणों की शिकायत पर वन विभाग ने तीनों मृत तेंदुओं और मृत गाय के बछड़े का पोस्टमॉर्टम कराया था, अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है। वन विभाग के मुताबिक तीनों मृत तेंदुओं के शरीर पर किसी भी तरह का कोई घाव नहीं मिला है। जिस कीटनाशक से मौत की पुष्टि हुई वह पैकेट भी वन विभाग को मौके पर मिला।
यह भी पढ़ेंः-BJP में शामिल हुए बॉक्सर विजेंदर सिंह, कांग्रेस को लगा एक और तगड़ा झटका
डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने बुधवार को बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण कीटनाशक खाना बताया गया है। वन विभाग के अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 429 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर तेंदुआ और बछड़ा मृत मिला है, उसके आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है।