
कानपुरः जिले के बर्रा थाना क्षेत्र अन्तर्गत मालवीय विहार मोहल्ले में निर्माणाधीन मकान में रविवार को सेप्टिक टैंक में उतरे तीन मजदूरों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतकों के परिजनों ने गृहस्वामी पर हत्या का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। सूचना पर गोविन्दनगर एसीपी विकास पाण्डेय मौके पर पहुंचे और किसी तरह लोगों को शांत कराया।
मिली जानकारी के अनुसार मूलरूप से जालौन के कालपी निवासी कुशल गुप्ता बर्रा थाना क्षेत्र के मालवीय नगर में मकान का निर्माण करवा रहे हैं। इस क्षेत्र में सीवर लाइन न होने की वजह से उन्होंने घर के अन्दर ही सीवर टैंक बनवाया था। निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार बाल गोविंद के कहने पर नरवल थाना क्षेत्र के धमना गांव निवासी 25 वर्षीय अमित कुमार, बिधनू कठोगर गांव निवासी 22 वर्षीय अंकित पाल और मूल रूप से बिधनू ढरहरा गांव निवासी 25 वर्षीय शिवा तिवारी पुत्र रामसेवक तिवारी मजदूरी कर रहे थे। बताया जा रहा है कि रविवार को तीनों मजदूर मकान के सेप्टिक टैंक में लगी शटरिंग हटाने के लिए नीचे उतरे, इस बीच अचानक तीनों मजदूर जहरीली गैस की चपेट में आकर अचेत हो गए। यह जानकारी होते ही ठेकेदार गोविन्द भी मजदूरों को बचाने के लिए अन्दर गया तो वह भी अचेत हो गया। यह जानकारी होते ही स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी।
ये भी पढ़ें..Karnataka: बोम्मई से मिले पिनाराई विजयन, रेल परियोजनाओं पर हुई चर्चा
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को निकलवाया और तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले गई। जहां चिकित्सकों ने शिवा को मृत घोषित कर दिया तथा अंकित एवं अमित की हालत नाजुक होने की वजह से हैलट अस्पताल के लिए भेज दिया। जहां अंकित और अमित की भी मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही तीनों मजदूरों के परिजन भी बदहवास हालत में मौके पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। गोविन्द नगर एसीपी विकास पाण्डेय पहुंचे और किसी तरह मामले को शान्त कराया। पुलिस कहना है कि परिजनों से तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…