प्रदेश उत्तर प्रदेश क्राइम

हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

dead-body-min
dead-body

सहारनपुरः जिले के रामपुर मनिहारन थाना क्षेत्र स्थित ग्राम मुंदनकी में शनिवार को हाइटेंशन लाइन के तार की चपेट में आकर तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि उनका एक साथी झुलस गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा शोक प्रकट करते हुए अधिकारियों को तत्काल पहुंचने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर जिले में करंट लगने से हुई जनहानि पर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। घायल को बेहतर इलाज मुहैया कराये जाने क निर्देश अधिकारियों को दिए है।

मिली जानकारी के अनुसार मुंदनकी में शनिवार को कुछ मजदूर पेड़ काटने के लिए आये थे। पेड़ के ही पास से हाइटेंशन लाइन गुजर रही थी। जब मजदूर पेड़ काट रहे थे उसी दौरान करंट की चपेट में आने से तीनों की मृत्यु हो गई। वहीं उनका एक साथी गंभीर रूप से झुलस गया। घटना के बाद मौके पर ही लोगों की भीड़ जुट गई।

ये भी पढ़ें..‘Brahmastra’ की टीम पर भड़कीं कंगना, बोलीं-अयान मुखर्जी को जीनियस कहने...

पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दूसरी ओर झुलसे युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान गांव फतेहपुर ढोला निवासी सद्दाम (32), नौशाद (30) और अजय (30) के रूप में की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…