कोरबा (Korba): साऊथ ईस्टर्न कोलफिल़्ड्स लिमिटेड (SECL) की दीपका खदान में कोयला निकालने गए पास के गांव के पांच युवकों में से तीन की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। ये सभी गुरुवार को बंद पड़े खदान से कोयला चोरी करने गए थे, कि अचानक मिट्टी धंसने लगी और सभी इसमें दब गए। दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई।
कलेक्टर अजीत वसंत और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी एवं एसईसीएल के अधिकारियों की मौजूदगी में देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा और शुक्रवार सुबह 5-6 बजे के मध्य 18 वर्षीय प्रदीप पोर्ते निवासी ग्राम बम्हनीकोना और 24 वर्षीय शत्रुघ्न कश्यप की लाश को बाहर निकाल लिया गया। वहीं 17 वर्षीय लक्ष्मण पोर्ते 60 फीट नीचे गड्ढे में गिरा मिला। रेस्क्यू टीम को घायल लक्ष्मण का हाथ दिखा और फिर उसे खदान से बाहर निकाल कर विभागीय अस्पताल नेहरू शताब्दी चिकित्सालय भिजवाया गया। वहां से गहन चिकित्सा के लिए जिला अस्पताल रिफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
ग्रामीणों व पुलिस में नोकझोंक
इस घटना को लेकर ग्रामीणों में हड़कंप का माहौल रहा। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। यहां सुरक्षा के लिए जवानों को भी तैनात किया गया था। शव बरामद होने के बाद परिजनों में हंगामा मच गया और ग्रामीण प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने की मांग करने लगे। ग्रामीणों को मौके से हटाने की कोशिश में पुलिस से नोकझोंक भी हुई। इसमें कुछ लोग घायल भी हुए हैं।
लगातार चोरी हो रहा था कोयला
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को डिंडोलभाठा में रहने वाले पांच किशोर अमित, लक्ष्मण मरकाम, शत्रुघ्न कश्यप, प्रदीप कुमार कमरो और लक्ष्मण ओढ़े कोयला चोरी करने घुसे थे। यहां लंबे समय से कोयले की चोरी हो रही थी, इसलिए लगातार मिट्टी हटाने से गहरी सुरंग बन गई। इसके बाद भी प्रबंधन ने इस पर ध्यान नहीं दिया और आखिरकार वही हुआ, जिसका अंदेशा था। सुरंग के अंदर से कोयला निकालने के दौरान अचानक मिट्टी धंस गई और मलबे में तीन शत्रुघ्न कश्यप, प्रदीप कुमार कमरो और लक्ष्मण ओढ़े दब गए। जबकि अमित सरौता बाल-बाल बच गए। किसी तरह उसने मलबे में दबे अपने एक दोस्त लक्ष्मण मरकाम को बाहर निकाला, लेकिन उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई थी।
ये भी पढ़ें..Korba: कोयला खदान में अचानक धंसी मिट्टी, चोरी करने गए तीन युवकों की मौत
ग्रामीणों ने हरदी बाजार को किया जाम
गांव वालों ने हरदी बाजार थाना परिसर का घेराव कर दिया। यहां से हटाए गए तो हरदी बाजार के सरईसिंगार के पास बजरंग चौक पर चक्का जाम शुरू कर दिए। ग्रामीणों की मांग है कि मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया जाए और पुलिस के साथ झड़प में जो महिलाएं घायल हुई हैं उनका इलाज कराया जाए। इधर, भू विस्थापित नेता सपुरन कुलदीप ने SECL प्रबंधन द्वारा खदान क्षेत्र में उत्खनन बंद होने के बाद उस क्षेत्र को प्रतिबंधित करने के साथ-साथ सुरक्षा उपायों की नजरअंदाजी करने को लेकर घटना की निंदा करते हुए पीड़ित परिवारों को 20-20 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की गई है। फिलहाल हरदी बाजार क्षेत्र में तनाव व्याप्त है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)