प्रदेश फीचर्ड राजस्थान

मौसम विभाग ने दी तीन दिन तेज बारिश की चेतावनी, कई जिलों में अलर्ट

Cloud

जयपुरः मौसम विभाग ने आगामी तीन दिन तक राजस्थान में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने कई जिलों में तेज बारिश का ऑरेंज व यलो अलर्ट जारी किया है। अभी बंगाल की खाड़ी में निम्र दबाव क्षेत्र तंत्र सक्रिय होने से मेघ मेहरबान होने का सिलसिला जारी है। इसका असर राजस्थान में सोमवार को भी देखने को मिलेगा। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने ऑरेंज व यलो अलर्ट जारी किया है। सोमवार को जयपुर, अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, बीकानेर, जोधपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, जालोर, नागौर व पाली जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ भारी बारिश होने के आसार हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, मानसून की सक्रियता सोमवार को ज्यादा बढ़ जाएगी। इस दौरान राजस्थान में कहीं कहीं हल्की से मध्यम तो कहीं भारी बरसात के आसार हैं। बारां, बूंदी, झालावाड़ व कोटा जिलों में मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ कहीं कहीं भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। राजस्थान में बारिश का दौर आगामी तीन दिनों तक जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार इनमें सबसे ज्यादा बारिश आज होने के आसार हैं। मंगलवार को कुछ जगहों पर बारिश होगी। इसके बाद 17 अगस्त से मौसम साफ होना शुरू हो जाएगा।

यह भी पढ़ेंः-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फहराया झंडा, हेलिकाॅप्टर से हुई पुष्प वर्षा

जयपुर, टोंक सहित अन्य जिलों की पेयजल आपूर्ति वाले बीसलपुर बांध मे तेजी से जलस्तर में बढ़ोतरी का दौर जारी है। बांध में बीते 12 घंटे में हुई 10 सेंटीमीटर पानी की आवक दर्ज की गई। कैचमेंट एरिया से त्रिवेणी में भी पानी का जलस्तर बढ़ रहा है। आज गेज 3.70 मीटर दर्ज किया गया। बांध में पानी का जलस्तर 311.57 आरएल मीटर रहा।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…