उत्तर प्रदेश

दुखद ! गंगा नदी में डूबकर एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत

three-children-same-family

कानपुर देहातः उत्तर प्रदेश के कानपुर में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। गंगा में नहाने गये तीन बच्चे नदी में डूब गये। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से तीनों बच्चों को बाहर निकाल लिया गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में मातम छा गया। सहायक पुलिस आयुक्त ने इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीनों बच्चों के शव बरामद कर लिये गये हैं। घटना अरौल थाना क्षेत्र की है।

सहायक पुलिस आयुक्त बिल्हौर अजय कुमार त्रिवेदी ने बताया कि अरौल थाना क्षेत्र के आकिन पुरवा के कुछ बच्चे गंगा में नहाने के लिए आकिन घाट पर गये थे। जिसमें तीन बच्चे डूब गये। इसकी सूचना अरौल थाने को मिली।

यह भी पढ़ेंः- गैस एजेंसी संचालक को रौंदने का वीडियो वायरल, हफ्ते भर बाद जागी पुलिस

क्या कहते हैं सहायक पुलिस आयुक्त?

अजय कुमार त्रिवेदी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद अरौल थाना पुलिस गोताखोर के साथ मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य चलाया गया। तीनों बच्चों के शव बरामद कर लिए गए हैं। सभी मृतकों की उम्र 6 से 10 साल के बीच है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मृतकों की पहचान आकिन पुरवा गांव निवासी फूलचंद गौतम की छह वर्षीय बेटी एकता, फूलचंद्र के भाई हरिप्रसाद की 10 वर्षीय बेटी प्रांशी और छह वर्षीय बेटे ज्ञान के रूप में की है। वहीं, एक साथ तीन बच्चों की मौत से गांव में मातम छा गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)