बिहार फीचर्ड

गंगा नदी में तीन नाव पलटी, 40 से ज्यादा लोग थे सवार

Ganga-river

पटनाः बिहार के पटना जिले के बाहरी इलाके में मनेर कस्बे के पास गंगा नदी में गुरुवार को तीन नाव पलट गईं। इन पर सवार 40 से अधिक लोग सवार थे जो बाल-बाल बच गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह हादसा पटना और बिहार के 15 से ज्यादा जिलों में तेज आंधी-तूफान की वजह से हुआ। यात्रियों में ज्यादातर नाविक और सब्जी विक्रेता थे, जो नदी पार कर रहे थे। जब नावें बीच में थीं, तेज हवाएं चलने लगीं और नाविक जहाजों को नियंत्रित करने में असमर्थ थे।

ये भी पढ़ें..आजम की रिहाई पर अखिलेश ने तोड़ी चुप्पी, बोले झूठ के लम्हे होते हैं, सदियां नहीं

तैरकर सुरक्षित निकलने वाले नाविकों में से एक राजेश कुमार ने कहा, "नदी में ऊंची लहरें उठीं और नावों का चलाना बेहद मुश्किल हो गया। कुछ नावों में रेत भी थी, जिससे नावों पर भार बढ़ गया।" जैसे ही नावें नीचे जाने लगीं, यात्री और नाविक दोनों नदी में कूद पड़े और अच्छे तैराक होने के कारण वे तट पर सुरक्षित पहुंच गए।

तेज हवाओं के चलते पटना समेत बिहार में कई जगहों पर पेड़ गिर गए, जहां कोतवाली थाने के बाहर एक पेड़ गिर गया और एक वाहन पार्किं ग शेड का एक हिस्सा भी नीचे गिर गया। पटना में भी छह घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही। इस बीच, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में बिहार के कई स्थानों पर हल्की से भारी बारिश और तेज हवाओं की भविष्यवाणी की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)