ऋषिकेश: जनपद पौड़ी गढ़वाल के अंतर्गत भोगपुर के एक रिसोर्ट से 3 दिन पूर्व रहस्यमय परिस्थिति में गायब हुई रिसेप्शनिस्ट 19 वर्षीय अंकिता भंडारी के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्य के बेटे रिजार्ट संचालक पुलकित आर्य सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पौड़ी गढ़वाल पुलिस के मुताबिक, घटना के दिन तीनों अंकिता भंडारी के साथ ऋषिकेश आये थे। जिनकी पुष्टि बैराज पर लगे सीसीटीवी कैमरे से ही हुई थी। बताया गया कि इस बीच उनके मध्य विवाद हुआ, जिसमें पुलकित आर्य व अन्य लोगों ने अंकिता भंडारी को पहाड़ी से गंगा में धक्का दे दिया। हालांकि हत्या के पीछे कारण की जांच अभी पुलिस कर रही है। अंकिता भंडारी की बॉडी अभी मिली नहीं है। पुलिस तलाश कर रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवन्त सिंह चौहान ने खुलासा करते हुए बताया कि जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज से अंकिता भंडारी का रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य तथा मैनेजर सौरभ भास्कर और अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता के साथ 18 सितम्बर की रात्रि 9 बजे के मध्य ऋषिकेश आना एवं वापस जाना सामने आया। रिजॉर्ट कर्मियों से पूछताछ करने पर पता चला कि 18 सितम्बर की शाम को अंकिता काफी परेशान थी एवं एक कर्मी से फोन पर रोते हुए अपना बैग ऊपर लाने के लिए कह रही थी। रिजॉर्ट कर्मियों से पूछताछ पर यह तथ्य भी प्रकाश में आया कि अंकिता उपरोक्त तीनों के साथ रात्रि करीब नौ बजे रिजॉर्ट से गयी थी, परन्तु रात वापस तीनों ही आये थे, अंकिता इनके साथ नहीं थी।
ये भी पढ़ें..लोन रिकवरी के लिए गर्भवती की हत्या का मामला, महिंद्रा फाइनेंस...
उन्होंने बताया कि उपरोक्त साक्ष्यों के आधार पर पुलकित आर्य, अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता निवासी ज्वालापुर (हरिद्वार), सौरभ भास्कर निवासी ज्वालापुर, हरिद्वार को पूछताछ के लिए थाने लाया गया, जिनके द्वारा जुर्म कबूल किया गया। इन्होंने बताया कि 18 सितम्बर की शाम पुलकित व अंकिता रिजार्ट में थे, तब पुलकित और अंकिता के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। पुलकित ने कहा कि अंकिता गुस्से में है, इसे लेकर ऋषिकेश चलते हैं। इसके बाद हम अलग-अलग गाड़ियों से गये। पुलकित और अंकिता स्कूटी से गये। हम लोग बैराज होते हुए एम्स के पास पहुंचे। वापसी में पुलकित अंकिता को लेकर स्कूटी पर आया। इसके बाद पुलकित अंकिता को लेकर आगे निकल गया। अन्य हम बैराज चौकी से करीब 1.5 किमी दूर पहुंचे तो पुलकित अंधेरे में रुका था। हम भी रुक गये तब हमने वहीं पर रुककर शराब पी। इस बीच अंकिता व पुलकित के बीच फिर विवाद होने लगा।
पुलकित ने अंकिता से कहा कि तू हमारे बीच की बात अपने साथियों को क्यूं बताती है तो वह गुस्सा हो गयी और अंकिता के साथ हमारी झड़प हो गयी। अंकिता कहने लगी कि मैं तुम्हारे रिजार्ट की हकीकत बयां कर दूंगी, सारी बातें बता दूंगी। उसने पुलकित का मोबाइल नहर में फेंक दिया। इस पर हमें गुस्सा आ गया। हमें नशे में पता नहीं चला कि हम क्या कर रहे हैं। अंकिता हमसे हाथापाई करने लगी। तभी हमने गुस्से में उसे धक्का दे दिया। हम घबरा गये। हम तीनों छुपकर रिजार्ट में आ गए। इसके बाद प्लान के तहत आगे बचते रहे।
जिसने भी यह अपराध किया, उसे मिलेगी कड़ी सजा: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री धामी ने घटना को दुखद बताते हुए कहा कि जिस किसी ने ये जघन्य अपराध किया है उसे हर हाल में कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। पुलिस अपना कार्य कर रही है। पीड़िता को न्याय दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…