देश Featured सेहत

इस साल आंधी-पानी के साथ हीट वेव का रहेगा लंबा दौर, अच्छा रहेगा प्री-मानसून

long-period-of-heat-wave

अहमदाबाद: भीषण गर्मी की मार झेल रहे गुजरात के लोगों को आने वाले दिनों में भीषण गर्मी के साथ-साथ आंधी-तूफान का भी सामना करना पड़ेगा। इस बार जून में गर्मी के साथ-साथ तूफान भी ज्यादा आएंगे। तेज हवाएं और चक्रवाती तूफान जैसे हालात बनेंगे। मौसम में इस बदलाव का सामना गुजरात के लोगों को करना पड़ेगा। जून के आते ही राज्य का मौसम बदल जाएगा। भीषण गर्मी के बीच राज्य के लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच पारंपरिक तरीकों से मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाले अंबालाल ने बताया कि इस बार जून में गर्मी का प्रकोप बढ़ेगा।

राज्य में धूल भरी आंधी चलने की संभावना

जून के दौरान गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ेगी। मई के मुकाबले जून में ज्यादा गर्मी पड़ने की संभावना है। आमतौर पर जून में 3 दिन की लू चलती है, लेकिन इस बार यह अवधि 6 दिन की हो सकती है। जून के दौरान रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी, जिससे लोगों को गर्मी की परेशानी झेलनी पड़ सकती है। इस साल रमल चक्रवात गुजरात के मौसम में बड़ा बदलाव लेकर आएगा। अगले 3 दिनों में कच्छ, बनासकांठा, पाटण, सुरेंद्रनगर में धूल भरी आंधी आने की संभावना है। इसके चलते दृश्यता कम होगी। इस दौरान 25 से 30 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी। राज्य के 4 जिलों में धूल भरी आंधी आने की संभावना है।

प्री-मानसून में अच्छी बारिश के संकेत

बनासकांठा, पाटण, सुरेंद्रनगर और कच्छ में अगले 3 दिनों के अंदर धूल भरी आंधी आने की संभावना है। इसमें 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। इसके अलावा अगले 5 दिनों तक राज्य में वातावरण शुष्क रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम से आने वाली हवा के कारण गर्मी में थोड़ी कमी आएगी। अरब सागर से आने वाली हवा के कारण इसमें नमी की मात्रा अधिक रहेगी। हवा की गति भी 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी। उधर, मौसम विशेषज्ञ अंबालाल का कहना है कि मानसून की शुरुआत में अच्छी बारिश होगी। आंधी के साथ प्री-मानसून बारिश भी पहले आएगी। 4 जून तक राज्य के उत्तर गुजरात, मध्य गुजरात, सौराष्ट्र के अधिकांश हिस्सों में बारिश होगी। वडोदरा, नडियाद, आणंद, धंधुका, भावनगर, सौराष्ट्र के कई इलाकों, जंबूसर, पंचमहाल, साबरकांठा, अहमदाबाद, गांधीनगर, धोलका और कच्छ में बिजली और गरज के साथ प्री-मानसून गतिविधि होगी।

यह भी पढ़ेंः-गर्मियों में कूल रहने की नई तकनीक, एसी हेलमेट से लैस होगी रांची ट्रैफिक पुलिस

इस बार किसानों के लिए अच्छी खबर है। अंबालाल के मुताबिक मानसून 31 मई को केरल पहुंचेगा। यानी मानसून एक दिन पहले पहुंचेगा। आम तौर पर मानसून 1 जून को आता है। मौसम विशेषज्ञ के मुताबिक जून के पहले सप्ताह से गुजरात में प्री-मानसून गतिविधि देखने को मिलेगी। पहले सप्ताह में गुजरात के वलसाड, डांग और अन्य इलाकों में बारिश होगी। आणंद, वडोदरा, नडियाद और मध्य गुजरात के अन्य इलाकों में भी बारिश की उम्मीद है। सौराष्ट्र में धंधुका, भावनगर और सौराष्ट्र के दक्षिणी हिस्सों में बारिश होगी। पूरे प्रदेश में 4 जून तक बारिश होगी। रोहिणी नक्षत्र के आखिरी हिस्से में बारिश होने से मानसून अच्छा रहेगा। सवा महीने बाद अच्छी बारिश होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)