फीचर्ड मनोरंजन

कार्तिक आर्यन ने यूं किया साल 2022 का अलविदा, कहा-तुम मेरे लिए काफी स्पेशल हो..

kartik-aaryan-1

मुंबईः बॉलीवुड के हैंडसम हीरो कार्तिक आर्यन ने साल 2022 में अपनी फिल्म भूल भुलैया 2 से न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, बल्कि दर्शकों के दिलों पर भी छा गए। वहीं उनकी फिल्म फ्रेडी को भी पॉजिटिव रिव्यू मिला। साल 2022 में धमाल मचाने के बाद कार्तिक ने इस साल के आखिरी दिन सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट के जरिये इस साल को अलविदा कहा है।

कार्तिक आर्यन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में कार्तिक आर्यन ने भूल भुलैया 2 और फ्रेडी की तस्वीर को शामिल किया है। इसके साथ ही कार्तिक ने एक तस्वीर अपने पेट कटोरी की भी साझा की है। इन तस्वीरों को साझा करते हुए कार्तिक ने लिखा- बाय बाय 2022, तुम मेरे लिए काफी स्पेशल रहे हो। मैं उम्मीद करता हूं कि आने वाले समय में मेरे जीवन में आपकी तरह और भी 2022 होंगे। आपको हमेशा याद किया जाएगा। इस साल मुझे तीन ब्लॉकबस्टर भूल भुलैया 2, फ्रेडी और कटोरी देने लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

ये भी पढ़ें..कैमरे के सामने आते ही Sophie Choudry ने उतार दिया अपना...

कार्तिक के इस पोस्ट पर यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। साल 2022 में धमाल मचाने के बाद कार्तिक साल 2023 में भी दर्शकों के दिलों को जीतने के लिए तैयार है। साल 2023 में कार्तिक अभिनेत्री कृति सेनन के साथ फिल्म शहजादा और अभिनेत्री कियारा आडवाणी के साथ फिल्म सत्यप्रेम की कथा में नजर आयेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)