अवर्गीकृत

अजमेर में लाखों रुपये से भरा ATM उखाड़ ले गए चोर, कैमरे में कैद हुई करतूत

bob-atm

अजमेरः राजस्थान के अजमेर में बैंक ऑफ बड़ोदा के एटीएम को शुक्रवार देर रात बदमाशों ने बोलेरो से बांधकर उखाड़ा लिया। एटीएम के कैश बॉक्स में रखे आठ लाख 33 हजार चार सौ रुपये ले गए। सुबह जब मामले की जानकारी पुलिस व बैंक प्रबन्धन को लगी तो मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। फिलहाल पुलिस पड़ताल कर रही है।

ये भी पढ़ें..महिला सहकर्मी के साथ छेड़खानी करने वाला स्वास्थ्य अधिकारी अरेस्ट

पुलिस के अनुसार ब्यावर रोड पर सराधना के बैंक ऑफ बड़ोदा एटीएम में शुक्रवार रात करीब 2 बजे तीन युवक बोलेरो लेकर आए। एटीएम में तोड़फोड़ की और रस्सी के सहारे बोलेरो से खींचकर एटीएम को उखाड़ा। एटीएम के कैश बॉक्स को ले उड़े। सुबह जब लोगों ने एटीएम में तोड़फोड़ देखी तो पुलिस व बैक मैनेजमेंट को सूचना दी। इसके बाद सहायक पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुमित मेहरड़ा मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। पुलिस ने एटीएम में लगे सीसीटीवी को अभय कमांड से डायरेक्ट लिंक करके फुटेज लिए। बैंक प्रबन्धन के अनुसार लुटेरे यहां से आठ लाख 33 हजार 400 रुपए ले गए। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)