प्रदेश फीचर्ड महाराष्ट्र जरा हटके

Ajab-Gazab: पुलिस की अपील सुन पसीजा चोर का दिल, किया यह काम

Ajab-Gazab: Hearing the appeal of the police, the thief's heart was sweating, did this work
मुंबई: पालघर के केलवा इलाके में चोरी की एक दिलचस्प घटना सामने आई है। यहां पहले तो चोर ने एक घर से सोने के जेवर उड़ा लिए, लेकिन बाद में पुलिस की अपील पर चोर न सिर्फ भावुक हो गया, बल्कि उसने चोरी किया हुआ एक-एक सामान वापस कर दिया। केलवा के मांगेलवाड़ा क्षेत्र में 31 मई की देर रात एक अज्ञात चोर घर में घुसा और करीब 9 तोले सोने के जेवरात उड़ा ले गया। शिकायत मिलते ही एपीआई भीमसेन गायकवाड़ ने गांव पहुंचकर जनसंचार अभियान के तहत लोगों से बैठक की और उन्हें बताया कि आप सभी की महान संस्कृति दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं, जिसने भी यह अपराध किया है वह चोरी का सामान लौटाकर अपनी लाज धो सकता है। यह भी पढे़ंः-Kolhapur: हिंसा व पथराव के बाद कोल्हापुर में निषेधाज्ञा लागू, 6... पुलिस की भावनात्मक अपील का चोर पर ऐसा असर हुआ कि वह 6 जून को चोरी के जेवरात गांव में ही विश्वनाथ टंडेल के घर के सामने छोड़ गया। इसके बाद से पुलिस की अपील और चोर की दरियादिली लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। केलवा थाना प्रभारी भीमसेन गायकवाड़ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल के मार्गदर्शन में पुलिस जिलेभर में जनसंचार अभियान के माध्यम से सीधे लोगों से जुड़ रही है। जनसंवाद अभियान का चौतरफा असर देखने को मिल रहा है। जिससे लोग आपराधिक कृत्यों की सूचना तत्काल पुलिस को दे रहे हैं साथ ही पुलिस की जागरूकता से भी आपराधिक घटनाओं में कमी आ रही है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)