फीचर्ड मनोरंजन

इस साल विवादों में रही बाॅलीवुड की यह मशहूर हस्तियां, जानें कौन हैं वह सितारे

bollywood2021_857

मुंबईः साल 2021 जहां मनोरंजन जगत के कई सितारों के लिए खुशियों से भरा रहा तो वहीं कई ऐसे हस्तियां भी जो इस साल विवादों में रही है। आइए जानते हैं उन हस्तियों के बारे में-

कंगना रनौत
इस लिस्ट में पहला नाम आता है कंगना रनौत का। अपने बेबाक बयानों के कारण चर्चा में रहने वाली कंगना रनौत का आजादी वाला बयान काफी चर्चा में रहा। इस बयान में कंगना ने कहा था ‘देश को 1947 में तो आजादी भीख में मिली थी जबकि देश को असली आजादी साल 2014 में मिली।’ कंगना अपने इस विवादित बयान की वजह से काफी सुर्खियों में रही।

वीर दास
अभिनेता व स्टैंडअप कॉमेडियन वीर दास भी इस साल अपने एक मोनोलॉग को लेकर विवादों में रहे। दरअसल विदेश में एक स्टैंड-अप कॉमेडी शो के दौरान वीर ने भारत विरोधी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि भारतीय पुरुष दिन में महिलाओं को पूजते हैं और रात में उनका बलात्कार करते हैं। उनके इस मोनोलॉग के बाद उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा।

तापसी पन्नू
इसी साल तापसी पन्नू के घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का छपा पड़ा था। इस दौरान तापसी पर टैक्स चोरी करने का आरोप लगा था जिसकी वजह से वह काफी विवादों में रही।

ऐश्वर्या रॉय बच्चन
फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या रॉय बच्चन भी इस साल विवादों में रही हैं। हाल ही ऐश्वर्या रॉय बच्चन को बहुचर्चित पनामा पेपर्स मामले में हाल ही में दिल्ली के लोकनायक भवन में ईडी के सामने पेश होना पड़ा। जिसकी वजह से उन्हें भी विवादों का सामना करना पड़ा।

जया बच्चन
फिल्म अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन भी हाल ही में सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुईं थी। दरअसल, जया बच्चन को राज्यसभा में नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थ (संशोधन) विधेयक 2021 पर चर्चा को लेकर बोलने को कहा गया था। लेकिन इस दौरान जया काफी गुस्से में आ गईं और उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला था। जया ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आपके बुरे दिन बहुत जल्दी आने वाले हैं। अगर आप लोगों में अपने साथियों के लिए जरा भी सम्मान नहीं है तो हमारा गला ही घोंट दीजिए, बोलने तो दे नहीं रहे हैं। आपके बुरे दिन आएंगे। मैं श्राप देती हूँ।श् जया के इस बयान के बाद सोशल मीडिया से राजनीतिक गलियारों तक जमकर बवाल हुआ।

मुनमुन दत्ता
पॉपुलर टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीताजी का का किरदार निभानेवाली अभिनेत्री मुनमुन दत्ता भी अपने एक वीडियो में जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करने को लेकर विवादों में रही। हालांकि बाद में इस मामले के तूल पकड़ने पर मुनमुन दत्ता ने सोशल मीडिया के जरिये सभी से माफी मांग ली थी।

सैफ अली खान
फिल्म अभिनेता सैफ अली खानफिल्म ‘भूत पुलिस’ और वेब सीरीज तांडव को लेकर सैफ अली खान काफी विवादों में रहे हैं। इस दौरान उनपर अपनी फिल्मों में हिन्दुओं के देवी -देवताओं का अपमान और हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को आहात करने के आरोप लगे।

आर्यन खान
शाहरुख खान के लाडले बेटे आर्यन खान इसी साल 2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जाने वाले क्रूज शिप में होने वाली ड्रग पार्टी के दौरान एनसीबी के पड़े छापे में आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद आर्यन काफी विवादों में घिर गए थे। फिलहाल आर्यन जमानत पर जेल से बाहर हैं।

करण जौहर
फिल्मेमकर करण जौहर अभिनेता कार्तिक आर्यन को अपनी फिल्म दोस्ताना 2 से बाहर करने के बाद विवादों में आ गए थे और उनपर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने के आरोप लगे थे। इसे लेकर सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन के पक्ष में और करण जौहर के खिलाफ जमकर कैंपेन चला।

जैकलीन फर्नाडीज
जैकलिन फर्नाडीज का नाम 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में आने के बाद उनके और ठग सुकेश चंद्रशेखर के बीच डेटिंग के भी चर्चे हैं। प्रवर्तन निदेशालय जैकलिन से कई राउंड पूछताछ कर चुका है साथ ही बीते दिनों उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर बाहर जाने से भी रोक दिया गया था। सुकेश से अपने रिलेशनशिप को लेकर जैकलीन विवादों में रहीं।

यह भी पढ़ें-सड़क हादसे में होमगार्ड जवान की दर्दनाक मौत

केआरके
बिग बॉस 3 के कंटेस्टेंट कमाल राशिद खान उर्फ केआरके भी अपने कई विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहे। खास कर सलमान खान की फिल्म राधे को लेकर निगेटिव रिव्यू देने के साथ ही केआरके ने सलमान पर कई तरह के आरोप भी लगाए थे। जिसके बाद सलमान ने उन पर मानहानि का केस किया हुआ है। इन सब के अलावा अभिनेत्री अनन्या पांडे, राज कुंद्रा, करीना कपूर खान, आमिर खान, फातिमा सना शेख, मीका सिंह, जावेद अख्तर आदि कई सितारे इस साल विवादों में रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)