फीचर्ड मनोरंजन

Shehnaaz Gill के साथ मस्ती करेंगे ‘जाने जान’ के ये एक्टर, तस्वीरें शेयर कर लिखा खास नोट

shehnaaz-gill
shehnaaz-gill मुंबईः पंजाब की कटरीना कैफ के नाम से मशहूर एक्ट्रेस शहनाज गिल के सितारे बुलंदियों पर हैं। हाल ही सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ से बॉलीवुड डेब्यू के बाद उनकी एक और फिल्म ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। शहनाज गिल अपनी अपकमिंग मूवी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। वहीं इन दिनों वह अपने चैट शो ‘देसी वाइव्स विद शहनाज गिल’ को लेकर भी काफी सुर्खियों में हैं। उनके चैट शो के अब तक के एपिसोड में बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार शामिल हो चुके हैं। हाल ही उनके चैट शो में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने शिरकत की है।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

शिल्पा शेट्टी अपनी अपकमिंग मूवी ‘सुखी’ के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं। वहीं एक बार फिर शहनाज गिल सोशल मीडिया पर अपने चैट शो की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में शहनाज गिल एक्टर विजय वर्मा के साथ गॉशिप करती नजर आ रही है। तस्वीरों में शहनाज गिल रेड कलर की ड्रेस में हमेशा की तरह काफी खूबसूरत लग रही हैं। तस्वीरों के साथ शहनाज गिल ने कैप्शन में लिखा कि ‘अपने शो में इस अद्भुत अभिनेता विजय वर्मा की मेजबानी करने का मुझे परम और अपार आनंद मिला। जिन व्यक्तित्वों को मैं अपने शो में रखना चाहती थी उनकी छोटी सूची धीरे-धीरे पूरी हो रही है।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

ये भी पढ़ें..Kangana Ranaut ने की ’Jawan’ की तारीफ, Shahrukh Khan को बताया... हमने कितना अद्भुत एपिसोड शूट किया है, आप सभी द्वारा इसे देखने के लिए अब और इंतजार नहीं किया जा सकता। बता दें कि विजय वर्मा शहनाज गिल के चैट शो ‘देसी वाइव्स विद शहनाज गिल’ में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जाने जान’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे। इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर खान और जयदीप अहलावत भी नजर आयेंगे। फिल्म ‘जाने जान’ 21 सितम्बर 2023 का नेटफिल्क्स पर रिलीज होगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)