भोपाल: प्रदेश में एक चक्रवाती परिसंचरण मजबूत हो रहा है, जिसके कारण मानसून एक बार फिर गति पकड़ रहा है। मौसम विभाग ने बुधवार को उज्जैन समेत प्रदेश के 16 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी (MP Weather Alert) जारी की है। इसके साथ ही अन्य जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।
सिस्टम कमजोर होने के बावजूद प्रदेश में मंगलवार को भी मानसूनी बारिश का क्रम जारी रहा। सीधी में डेढ़ इंच और सागर में आधा इंच से ज्यादा बारिश (MP Weather Alert) दर्ज की गई। छिंदवाड़ा, मलाजखंड, उज्जैन, पचमढ़ी, इंदौर, नर्मदापुरम और सतना में भी हल्की बारिश हुई। बुधवार सुबह भी राजधानी भोपाल में बारिश हुई। राजधानी के बड़े तालाब का जलस्तर रातोरात 0.05 फीट बढ़कर 1664.05 फीट हो गया. तालाब का जलस्तर फुल टैंक लेवल 1666.80 फीट से 2.75 फीट दूर है। इधर, कोलार डैम के दो गेट खोलकर पानी निकाला जा रहा है।
ये भी पढ़ें..MP Election 2023: एमपी में BJP की अहम बैठक आज, अमित शाह तय करेंगे...
मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को उज्जैन, रतलाम, गुना, मुरैना, भिंड, छिंदवाड़ा समेत 16 जिलों में भारी बारिश (MP Weather Alert) का अलर्ट है। इन जिलों में 4 इंच तक पानी गिर सकता है. भोपाल, जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी एच.एस. पांडे के अनुसार, वर्तमान में कम दबाव का चक्रवाती परिसंचरण तंत्र सक्रिय है, जो अगले 24 घंटों में और मजबूत होगा। इसके चलते कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा एक और चक्रवाती परिसंचरण तंत्र सक्रिय है। मानसून ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। इस वजह से बारिश भी हो सकती है।
मौसम विभाग ने बुधवार को सीहोर, राजगढ़, बुरहानपुर, खरगोन, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन, देवास, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, भिंड, मुरैना, नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके अलावा अन्य 36 जिले भोपाल, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, इंदौर, शाजापुर, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में हल्की बारिश हो सकती है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)