प्रदेश उत्तर प्रदेश फीचर्ड

बलिया में पारा सातवें आसमान पर, 54 लोगों की मौत से स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप

heat-stroke
heat-stroke बलियाः जिले में भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से लोग बेहाल हैं। इस बीच, मरने वालों की संख्या पचास से अधिक हो गई है। जिला अस्पताल सहित सभी सीएचसी व पीएचसी को अलर्ट कर दिया गया है। जबकि लू से मौत संबंधी बयान पर सीएमएस को उनके पद से हटा दिया गया है। जिले में गर्मी का पारा सातवें आसमान पर है। गर्म हवाओं की मार से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सुबह 11 बजे से ही सड़कों पर कर्फ्यू जैसा माहौल बन रहा है। रविवार को भी जिला अस्पताल में आए मरीजों में कई लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में ज्यादातर बुजुर्ग हैं। लोग सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल पहुंच रहे हैं। पिछले तीन दिनों में मौत का आंकड़ा डराने वाला है। नए सीएमएस डॉ. एसके यादव के मुताबिक 15 जून को 154 मरीज भर्ती हुए थे, जिनमें 23 की मौत विभिन्न कारणों से हुई थी। 16 जून को 137 मरीज भर्ती हुए थे। जिसमें से 20 की मौत हो गई थी। जबकि 17 जून को 11 मौतें हुई थीं। ये भी पढ़ें..Petrol-Diesel Price: कई शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल, दिल्ली... सीएमएस के मुताबिक इन मौतों के कारण अलग-अलग हैं। जिनमें ज्यादातर बुजुर्ग हैं। बुखार, मधुमेह, ब्लड प्रेशर और सांस फूलने के भी मरीज हैं। उन्होंने बताया कि गर्मी में जब तापमान 45-46 डिग्री रहता है तो लू लगने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है ताकि हर मरीज को समुचित इलाज मिल सके। वहीं लू को देखते हुए जिले में 18 जून तक येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं जिले में अचानक हुई मौतों की वजह हीट स्ट्रोक है या कुछ और सरकार के निर्देश पर दो निदेशक स्तर के अधिकारी रविवार को जिले में पहुंचे और जांच शुरू की। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)