नई दिल्लीः देश में पिछले 24 घंटे के दौरान शुक्रवार सुबह आठ बजे तक कोरोना संक्रमित 4,041 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वालों की संख्या 2,363 रही, जबकि कोरोना संक्रमित 10 मरीजों की मौत हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कुल 4 करोड़ 26 लाख 22 हजार 7572 कोरोना के मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मौजूदा रिकवरी दर 98.74 प्रतिशत है।
फिलहाल देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 21 हजार, 177 है। दैनिक संक्रमण दर 0.95 प्रतिशत है। आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटे में 4.25 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए। उल्लेखनीय है कि अबतक कुल 85.17 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 193 करोड़ 83 लाख से ज्यादा कोरोनारोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है।
ये भी पढ़ें..J&K: 12 घंटे में टारगेट किलिंग की दूसरी बड़ी वारदात, आतंकियों...
पिछले 24 घंटे में 12.05 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोनारोधी टीके की अबतक कुल 193.53 करोड़ खुराक निःशुल्क उपलब्ध कराई जा चुकी है। इनमें 15.04 करोड़ टीके की खुराक अब भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास मौजूद है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…