देश फीचर्ड

कोरोना के मामलों में आयी थोड़ी कमी, देश में 2.38 लाख मिले संक्रमित, 310 लोगों की हुई मौत

New Delhi: Swab tests to passengers arriving at the New Delhi Railway Station from their native, after the Delhi government eased restrictions for travel amid the ongoing Coronavirus pandemic in New Delhi on Thursday, August 05, 2021. (Photo: Qamar Sibtain/IANS)

नई दिल्लीः बीते दो दिनों में कोरोना संक्रमण के मामलों में आ रही कमी से लोगों को कुछ राहत जरूर मिली है। फिर भी अभी सतर्क रहने की जरूरत है। मंगलवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में दो लाख, 38 हजार 18 से ज्यादा कोरोना के नए मरीज मिले हैं। इस दौरान ठीक होने वाले मरीजों की संख्या एक लाख 57 हजार, 421 है। इस दौरान 310 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है।

वहीं देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की रफ्तार में कमी नहीं आ रही है। देशभर में ओमिक्रोन के आठ हजार, 891 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। यानि पिछले 24 घंटे में ओमिक्रोन के नए मामलों में 8.31 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। अब तक देश में ओमिक्रोन से एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को जारी आंकड़े में बताया कि ओमिक्रोन अब देश के 28 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है। महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा मामले रिपोर्ट हो रहे हैं। मंगलवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या कुल तीन करोड़, 53 लाख, 94 हजार, 882 है ।

यह भी पढ़ेः जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अगले 24 घंटों में हो सकती है भारी बारिश व बर्फबारी

इस दौरान कोरोना से रिकवरी रेट घटकर 94.09 प्रतिशत हो गया है। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 17 लाख, 36 हजार, 628 हो गई है। रोजाना संक्रमण दर 14.43 प्रतिशत हो गया है। आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 16 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए। अब तक कुल 70 करोड़ 54 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। कोरोना के खिलाफ जंग में कारगर टीकाकरण अभियान के तहत देश में 24 घंटों में करीब 80 लाख टीके लगाए गए। इसके साथ देश में अबतक 158.04 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मंगलवार सुबह तक राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को 158.16 करोड़ टीके की खुराक निः शुल्क उपलब्ध कराई जा चुकी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)