नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल से बाहर आने के बाद शनिवार को पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने देश को तानाशाही से बचाने की अपील की और कहा कि बीजेपी सरकार आने के बाद प्रधानमंत्री मोदी अपनी राजनीतिक विरासत अमित शाह को सौंप देंगे।
पीएम पर लगाया ये आरोप
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, सांसद संजय सिंह और दिल्ली सरकार के मंत्री और अन्य नेता राउज एवेन्यू स्थित पार्टी कार्यालय में मौजूद थे। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सत्ता में वापसी से 'एक देश, एक नेता' की स्थिति बनेगी। वे देश के सभी विपक्षी नेताओं को जेल में डाल देंगे जैसे उन्हें जेल में डाला गया था।' उन्होंने ममता बनर्जी, तेजस्वी यादव, उद्धव ठाकरे और एमके स्टालिन का नाम लेते हुए कहा कि इन्हें जेल में डाल दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें-Lok Sabha election 2024: कन्नौज के मतदाता किसे लगाएंगे जीत का इत्र ?
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी ही पार्टी के नेताओं को दरकिनार कर दिया है। उन्होंने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पद से हटा दिया। वह जल्द ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी पद से हटा देंगे। उन्होंने बीजेपी में 75 साल की उम्र के नियम का हवाला देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अगले साल 75 साल के होने पर पद छोड़ देंगे और अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाएंगे। दरअसल, बीजेपी को वोट देने का मतलब प्रधानमंत्री के तौर पर अमित शाह को वोट देना है।
इंडिया अलायंस बनाएगी सरकार- केजरीवाल
मुख्यमंत्री ने कहा कि जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने कई नेताओं, विशेषज्ञों और जनता से बात की है। इससे उनका अनुमान है कि बीजेपी गठबंधन को 220 से 230 सीटें मिलेंगी। हर राज्य में उनकी सीटें कम होंगी। इसके साथ ही इंडिया अलायंस अपनी सरकार बनाएगी।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि उन्हें पद से प्यार नहीं है लेकिन पद पर बने रहना उनकी मजबूरी है। दरअसल वे भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे हैं। उन्होंने बिना बताए अपने कई नेताओं को भ्रष्टाचार के मामले में जेल में डाल दिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)