
लखनऊः राजधानी के विकासनगर थाने के रिंग रोड पर रविवार को एक युवक ने अपनी पहली पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद हत्यारे ने थाने में जाकर खुद आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस हत्यारोपित को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह ने इस संबंध में अपना बयान जारी करते हुए बताया कि रविवार को एक युवक सरेराह एक महिला को चाकू मारकर फरार हो गया। घायल महिला को इलाज के लिए दूसरे युवक ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई।
जब इसकी आगे की जानकारी की गई तो यह घटना विकासनगर थाना क्षेत्र के जगरानी के पास की बतायी गई। मृतक महिला की पहचान 40 वर्षीय गुलशन खातून के रुप में हुई है। जिसने उसको मारा है वह उसका पति शकील अंसारी जो बिहार के फुलवरियां का रहने वाला है। लखनऊ में यह लोग गुडम्बा के जहिरापुर में रहते थे। जब यह घटना हुई उसके कुछ देर बाद हत्यारोपित ने गुडम्बा थाने में आकरसमर्पण कर दिया। उसके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद हुआ है।
यह भी पढ़ें-आर्कबिशप और नोबेल विजेता डेसमंड टूटू का निधन, पीएम मोदी ने भी जताया शोक
पूछताछ में अभियुक्त ने अपना जुर्म स्वीकारते हुए बताया कि पारिवारिक कलह के चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया है। उसकी एक दूसरी पत्नी है, जिसका नाम लैला है। इसके अलावा जो पहली पत्नी थी गुलशन उससे उसका बहुत पहले से विवाद चल रहा था। बिहार में एक मुकदमा भी चल रहा है, जिसमें वह एक माह जेल में भी रहकर आया है। एडीसीपी ने बताया कि परिवारिक कारणों से युवक ने अपनी पहली पत्नी की हत्या की है। पुलिस उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)