प्रदेश फीचर्ड राजस्थान

दो भाइयों की मौत का वजह बना कुंआ, गांव में पसरा मातम

dead body
[caption id="attachment_663242" align="alignnone" width="700"] dead body[/caption] अलवर: ततारपुर थाना क्षेत्र स्थित सारे खुर्द गांव में आठ साल पहले जिस कुएं में बड़े भाई की गिरकर मौत हुई उसी कुएं में अब छोटे भाई की गिरने से मौत हो गई। घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है। जानकारी के अनुसार नीर जाटव निवासी सोरखा खुर्द ततारपुर घर के पास ही बने कुएं में पैर फिसलने के कारण गिर गया। कुआं सूखा होने के कारण जब परिजनों ने उसकी आवाज सुनी तो उसे कुएं में से निकाल कर अस्पताल लेकर पहुंचे। घायल अवस्था में अलवर के सामान्य चिकित्सालय में नीर को भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान मंगलवार देर रात उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। ये भी पढ़ें..समलैंगिक विवाहः आरएसएस ने किया मोदी सरकार के स्टैंड का समर्थन,… पुलिस ने बताया कि आठ साल पहले ही मृतक के बड़े भाई श्रवण कुमार की भी इसी कुएं में नहाने के दौरान पैर फिसल कर गिरने से मौत हो गई थी और अब नीर की मौत भी उसी कुएं में गिरने से हो गई। मृतक के पिता बुजुर्ग है और दोनों बेटों की मौत होने से उनके ऊपर पहाड़ टूट पड़ा है। नीर के तीन बच्चे हैं। जिनमें दो लड़की और एक लड़का है। ऐसे में परिवार की मदद करने के लिए ग्रामीण आगे आ रहे है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)