मुंबईः लंबे समय से चर्चा में बनी हुई अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी आखिरकार इस दिवाली सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इसकी जानकारी खुद फिल्म मेकर्स ने दी है। इस फिल्म की रिलीज के साथ ही खत्म होगा फैंस का इन्तजार। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म ‘सूर्यवंशी’ रोहित शेट्टी की पुलिस यूनिवर्स की चौथी किस्त है।
CLASH CONFIRMED: 'SOORYAVANSHI' VERSUS MARVEL... #RohitShetty's #Sooryavanshi [#AkshayKumar, #KatrinaKaif, #AjayDevgn, #RanveerSingh] will CLASH with #Marvel's superhero biggie #Eternals [#AngelinaJolie, #SalmaHayek], which releases in 6 languages in #India... This #DIWALI. pic.twitter.com/Ycvw1VeJZp
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 25, 2021
इसके पहले रोहित शेट्टी ने कॉप ड्रामा पर आधारित अजय देवगन की फिल्म सिंघम और सिंघम 2 और रणवीर सिंह की फिल्म सिम्बा को निर्देशित किया है। एक्शन से भरपूर इस फिल्म में अक्षय कुमार डीसीपी वीर सूर्यवंशी के किरदार में हैं। फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह कैमियो रोल में है। फिल्म में जैकी श्रॉफ, गुलशन ग्रोवर और सिकंदर खेर भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। फिल्म के निर्माता करण जौहर और रोहित शेट्टी हैं।
यह भी पढ़ें-राज्य में बहुत जल्द शुरू होगी भू-अधिकार योजना, सीएम बोले- हर...
फिल्म को रोहित शेट्टी ने निर्देशित किया है। यह फिल्म इसी साल मार्च में रिलीज होने वाली थी, लेकिन देश में बढ़ते कोरोना महामारी के कारण मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज पर कुछ समय के लिए रोक लगा दी थी। वहीं महाराष्ट्र सरकार द्वारा महाराष्ट्र में 22 अक्टूबर से सिनेमाघर खुलने की इजाजत मिलने के बाद मेकर्स ने फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को इस दिवाली सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला लिया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)