मुंबईः स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर को उनके आवास प्रभु कुंज पर मुंबई पुलिस की टीम ने सलामी दी। इस मौके पर सैन्य अफसर भी मौजूद रहे। इसके बाद उनका पार्थिव शरीर दादर स्थित शिवाजी पार्क मैदान की ओर अंतिम सफर पर निकला। शिवाजी पार्क मैदान पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में शाम सवा 6 बजे राजकीय सम्मान के साथ लता दीदी का अंतिम संस्कार किया जाएगा। लता मंगेशकर के अंतिम दर्शन के लिए अस्पताल से लेकर उनके घर और शिवाजी पार्क मैदान तक लोगों का हुजूम देखने को मिला।
लता मंगेशकर का आज सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में 28 दिन की लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। वहां से उनका शव उनके आवास पेडर रोड स्थित प्रभु कुंज में लाया गया। प्रभु कुंज में अमिताभ बच्चन, शत्रुघन सिन्हा, सायरा बानो, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे, जावेद अख्तर, रश्मि उद्धव ठाकरे, राज ठाकरे, अजय-अतुल सहित हर क्षेत्र के लोगों ने उनके अंतिम दर्शन किए।
ये भी पढ़ें..लगातार बदल रहा मौसम का मिजाज, अब गुलाबी सर्दी का होगा आगाज
वहीं महाराष्ट्र सरकार ने दिवंगत स्वर कोकिला लता मंगेशकर के सम्मान में सोमवार को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। इस संबंध में राज्य सरकार ने रविवार को अधिसूचना जारी कर दी है। राज्य में रविवार और सोमवार तक राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है। रविवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में लता मंगेशकर का निधन हो गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)