नई दिल्लीः हर किसी की यह इच्छा होती है कि वह बेहद खूबसूरत दिखे। इसके लिए लोग कई तरह के काॅस्मेटिक प्रोडक्ट्स भी यूज करते है। पाॅर्लर पर भी अच्छा-खास पैसा खर्च करते हैं, लेकिन कभी-कभी इसका भी कोई फायदा नही होता है। इसलिए इन सब चीजों पर पैसे फिजूल खर्च करने से बेहतर है कि आप घरेलू चीजों का इस्तेमाल करें। इन चीजों के उपयोग से चेहरे पर निखार भी आएगा और किसी तरह को कोई नुकसान भी नही होगा।
नींबू हर घर में आसानी से मिल जाता है। नींबू में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो चेहरे के लिए काफी फायदेमंद होता है। नींबू के रस को निकालने के बाद अक्सर लोग इसके छिलकों को फेंक देते है, लेकिन ऐसा न करें। नींबू के बचे हुए भाग से चेहरे को स्क्रब करें और पांच-दस मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें। ऐसा करने से चेहरे की खूबसूरती बढ़ेगी साथ ही चेहरे पर होने वाली समस्याएं भी दूर हो जाएगी।
यह भी पढ़ें- ब्लेक बोले- कोहली ने हार का बहाना नहीं खोजा, यह उनकी...
हर घर में एलोवेरा जरूर मिल जाता है। एलोवेरा भी आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकता है। एलोवेरा की पत्ती को काटकर उसके गूदे को चेहरे पर लगाने से मुंहासे, दाग-धब्बे, आंखों को नीचे के काले घेरे समाप्त हो जाते है। साथ ही चेहरा ग्लो भी करता है। हम टमाटर का उपयोग सब्जी का स्वाद बढ़ाने के लिए करते है। टमाटर में एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाया जाता है। टमाटर के छोटे से टुकड़े को काटकर चेहरे पर मसाज करने के बाद उसे थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। इसके बाद चेहरे को पानी से धो लें। इससे चेहरे पर निखार आता है। साथ ही रंगत भी बदलती है। मलाई जितनी खाने में स्वादिष्ट लगती है उतना ही चेहरे के लिए हितकारी होती है। मलाई लगाने से चेहरे पर रूखापन नही होता है। मलाई में गुलाबजल और चुटकी भर हल्दी मिलाकर लगाने से त्वचा बेहद खूबसूरत हो जाती है।