फीचर्ड मनोरंजन

अभिषेक की फिल्म ‘द बिग बुल’ की टीजर जारी, आठ अप्रैल को ओटीटी प्लेटफाॅर्म पर होगी रिलीज

HS-2021-03-16T135003.781

मुंबईः अभिनेता अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘द बिग बुल’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज के लिए तैयार है। मेकर्स ने फिल्म का टीजर जारी करते हुए ट्रेलर और रिलीज डेट की घोषणा की है। फिल्म ‘द बिग बुल’ आठ अप्रैल को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी।

इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ इलियाना डिक्रूज और निकिता दत्ता मुख्य भूमिका में होंगी। ‘द बिग बुल’ में अभिषेक हर्षद मेहता के किरदार में नजर आएंगे। निर्माता अजय देवगन ने फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर साझा किया है। टीजर की शुरुआत बैकग्राउंड से अजय देवगन के दमदार डायलॉग से होती है। वह कहते हैं-छोटे घरों में पैदा होने वालों को अक्सर बड़े सपने देखने से मना कर देती है दुनिया। इसीलिए उसने अपनी दुनिया खड़ी कर दी।

यह भी पढ़ेंःसीएम योगी ने ममता बनर्जी पर बोला हमला, कहा-बंगाल में भाजपा...

इस टीजर में अभिषेक बच्चन के सेंसेक्स की दुनिया में कदम रखने से लेकर ऊंचाई तक पहुंचने की झलक है। यह फिल्म साल 1990 से साल 2000 के बीच घटी सच्ची घटनाओं पर आधारित है। फिल्म की कहानी ब्रोकर हर्षद मेहता की लाइफ पर केंद्रित है। फिल्म का ट्रेलर 19 मार्च को आएगा। कूकी गुलाटी इस फिल्म के निर्देशक हैं।