प्रदेश उत्तर प्रदेश

प्रसिद्ध देवीपाटन मेले की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी अभेद्य, श्रद्धालुओं के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

devipatan-temple
devipatan-temple बलरामपुरः चैत्र नवरात्र 22 मार्च से शुरू हो रहा है। इसे लेकर उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध राजकीय मेला देवीपाटन की सारी तैयारी प्रशासन ने पूरी कर ली है। सुरक्षा के लिहाज से समूचा मंदिर व मेला परिसर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा। साफ-सफाई सुरक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा व्यापक व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं के आवागमन को लेकर मेला स्पेशल ट्रेन, अतिरिक्त रोडवेज व प्राइवेट बस चलायें जायेंगे। मेले में ट्रैक्टर ट्राली से श्रद्धालुओं के आवागमन को रोकने के लिए पुलिस को निर्देश दिया गया है। चैत्र नवरात्र पर लगने वाला देवी पाटन मेला एक माह तक चलता है। इस मेले में देश के कोने- कोने से तथा नेपाल सहित अन्य देशों के श्रद्धालु भी भारी मात्रा में देवीपाटन पहुंचते हैं। नवरात्र की पंचमी के दिन प्रसिद्ध रतन नाथ योगी की धार्मिक यात्रा हजारों श्रद्धालुओं के साथ नेपाल से पैदल पहुंचती है। नवरात्र की अष्टमी के दिन बाराबंकी, सीतापुर, बहराइच सहित अन्य जनपदों से भुर्जी समाज के लोग अपने कुल देवी की पूजन के लिए हजारों की संख्या में पैदल धार्मिक यात्रा देवीपाटन पहुंचते हैं। मेले में लगने वाले आकर्षक झूला व अन्य मनोरंजन के साधन दर्शनार्थियों को खूब लुभाते हैं। देवीपाटन मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल अधिकारियों के साथ पूर्व में ही देवीपाटन पहुंच सुरक्षा व्यवस्था सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश डीएम को दिया है। इंडो-नेपाल सीमा पर स्थित होने से शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन का महत्व व मेले की ऐतिहासिकता को देखते हुए मंदिर और पूरा मेला परिसर सीसीटीवी की नजर में रहेगा। मंदिर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस लगाई जायेगी। अन्य जनपदों से पुलिस टीम देवीपाटन पहुंचने लगी है। पूरे मेले में 12 सौ से अधिक पुलिस सहित सुरक्षा के अन्य बल लगाये जायेंगे। ये भी पढ़ें..21 मार्च को ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर ममता बनर्जी,... डीएम महेंद्र कुमार ने बताया कि देवीपाटन मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था अभेद्य रहेगी। देवीपाटन पीठाधीश्वर मिथलेशनाथ योगी ने बताया कि मंदिर व जिला प्रशासन के द्वारा मंदिर पहुंच रहे श्रद्धालुओं के आवागमन उनके सुविधाओं को लेकर लगातार बेहतर किया जा रहा है। मेला को लेकर पूरी तैयारी की जा चुकी है। वह स्वयं सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से पूरे मेले वा मंदिर पर नजर बनाए रहते हैं। जहां कोई कमी दिखती है, तत्काल दुरुस्त कराया जाता है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)