प्रदेश हरियाणा

पूर्व शिक्षा मंत्री बोले- पेपर लीक करने वालों की संपत्ति कुर्की का नियम लाएगा पारदर्शिता

Students appear in examination maintaining social distancing norms

भिवानी: वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि हरियाणा के युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने कुशल रोजगार निगम का गठन करके ठेका प्रथा के तहत पीड़ित होने वाले कर्मचारियों के लिए सकरात्मक कदम उठाया हैं। यह बात उन्होंने भिवानी के विकास नगर में पशुधन विकास बोर्ड के पूर्व चेयरमैन ऋषि प्रकाश शर्मा के निवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। वे यहां ऋषि प्रकाश शर्मा के स्वास्थ्य का हालचाल जानने के लिए पहुंचे थे।

इस मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने नई शिक्षा नीति लागू करके शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किया हैं। नई शिक्षा नीति के तहत प्राथमिक शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के साथ ही देश भर में शैक्षणिक माहौल को उच्च स्तर पर उठाए जाने का कार्य किया जाएगा। हरियाणा राज्य सरकार ने नई शिक्षा नीति को प्राथमिकता के आधार पर लागू करने का कार्य शुरू कर दिया हैं।

यह भी पढ़ेंः-तालिबान के समर्थन में आये मुनव्वर राणा, बोले-अफगानिस्तान पर नियंत्रण कर कुछ गलत नहीं किया

इस मौके पर हरियाणा राज्य में पुलिस भर्ती पेपर लीक होने के बाद राज्य सरकार द्वारा पेपर आउट करने में संलिप्त पाए जाने पर ऐसे व्यक्तियों की जमीन व संपत्ति कुर्क किए जाने का कानून बनाए जाने का स्वागत करते हुए रामबिलास शर्मा ने कहा कि किसी भी प्रकार की अनियमित्ता रोकने में राज्य सरकार सक्षम हैं। इस प्रकार के कानून ऐसी घटनाओं की पुर्नरावृत्ति रोकेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)