प्रदेश बिहार फीचर्ड क्राइम

नहीं थम रहा छात्रों का हंगामा, गया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की 3 बोगियों को किया आग के हवाले

गयाः एनटीपीसी परिणाम के विरोध में छात्रों द्वारा किए जा रहे उग्र प्रदर्शन और हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। गया रेलवे स्टेशन पर बुधवार देर शाम उग्र छात्रों ने दोबारा तांडव मचाया। छात्रों ने गया रेलवे स्टेशन के एक नंबर रेलवे गुमटी के समीप खड़ी एक ट्रेन की एक-एक बोगी में आग लगा दी। देखते ही देखते ट्रेन की 2 अन्य बोगियां भी आग की चपेट आ गई। कुल तीन बोगियों में आग धधक उठी। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया।

सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे गया के एसएसपी आदित्य कुमार ने कहा कि दोपहर में छात्रों द्वारा दो ट्रेन की बोगियों में आग लगाई गई थी। इसके बाद स्थिति पूरी तरह से नियंत्रित में थी। लेकिन शाम में कुछ छात्रों द्वारा गया रेलवे स्टेशन के समीप खड़ी एक खाली ट्रेन की बोगी में आग लगा दी गई। पुलिस के आने के बाद छात्र मौके से फरार हो गए। कुछ लोगों द्वारा यह जानबूझकर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कई जगहों पर रेल ट्रैक के फिश प्लेट को भी खोला गया है।

यह भी पढ़ेः भारत विरोधी संस्था है आईएएमसी, जिसके कार्यक्रम में शामिल हुए थे हामिद अंसारी और स्वरा भास्कर

घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे के वरीय अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और स्थिति को सामान्य करने में सफल रहे। रेलवे के इंजीनियरों ने बुधवार की देर शाम ट्रेनों का परिचालन सुचारु रुप से कराने में हुए। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए मौके पर पुलिस बल पर्याप्त संख्या में तैनात है। वहीं, आगजनी और हिंसा को लेकर रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि उपद्रवियों को चिंहित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)