प्रदेश उत्तर प्रदेश

सपा नेता आजम खान के स्वास्थ्य के लिए अगले 72 घंटे काफी महत्वपूर्ण

azam-khan-2

लखनऊः समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सांसद आजम खान की स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ है। इसके बावजूद भी चिकित्सकों ने उनके स्वास्थ्य के लिए अगले 72 घंटे काफी महत्वपूर्ण बताये हैं। मेदांता हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने बुधवार को एक बयान देते हुए कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान का मेदांता हॉस्पिटल में उपचार जारी है। अगले 72 घंटे उनके स्वास्थ्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

आजम खान का उपचार कर रही स्वास्थ्य टीम ने बताया कि मंगलवार की तुलना में उनके ऑक्सीजन की स्थिति में सुधार आया है। ऑक्सीजन की रिक्वायरमेंट कम हुई है। टीम ने बताया कि आजम खान भोजन ले रहे हैं और उनके स्वास्थ्य के लिए अगले 72 घंटे बेहद अहम हैं। उनके उपचार में मेदांता हॉस्पिटल की बेस्ट टीम लगाई गई है।

यह भी पढ़ेंःउत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण में आयी गिरावट, बीते 24 घंटे...

निदेशक ने बताया कि आजम खान और उनके पुत्र नौ मई की शाम को सीतापुर जेल से मेदांता हॉस्पिटल में शिफ्ट किए गए थे। आजम खां के पुत्र अब स्वस्थ है। उनकी सेहत में सुधार आ चुका है और उन्हें मेडिसिन दी जा रही है।