प्रदेश उत्तर प्रदेश फीचर्ड क्राइम

भाजपा पार्षद के भतीजे की हत्या, पारिवारिक रंजिश के चलते वारदात को दिया अंजाम

knp_01_423-min

कानपुरः जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के खौयरा से भाजपा पार्षद के भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पारिवारिक रंजिश के चलते वारदात को अंजाम देने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार कल्याणपुर थाना क्षेत्र में ख्योरा से भाजपा पार्षद विजय निषाद के भतीजे विशाल उर्फ अर्जुन (22) के घर कुछ लोग पहुंचे और उसके बाहर बुलाया।

घर के बाहर कुछ दूरी पर ले जाकर विशाल को गोली मार दी और फरार हो गए। घटना की जानकारी पर पहुंचे घरवाले लहुलूहान हालत में बेटे को इलाज के लिए अस्पताल ले गये। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर कल्याणपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला एवं एडीसीपी पश्चिम ब्रजेश श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल पर जांच की। फॉरेंसिक टीम ने वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए। परिजनों ने बेटे की हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताते हुए ताऊ के बेटे समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें..विंडीज सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, ये धाकड़...

एडीसीपी ब्रजेश श्रीवास्तव ने बताया कि पारिवारिक रंजिश में युवक की गोली माकर हत्या की बात सामने आ रही है। परिजनों का आरोप है कि परिवार के ही लोगों ने रंजिश में उसकी हत्या की है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। कुछ संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है। जल्द हत्यारों को पकड़ते हुए घटना का खुलासा किया जाएगा।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…