लखनऊः उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद के बक्शा थाना क्षेत्र के धनियामऊ बाजार में एजीएस कंपनी के कैश वैन के गार्ड की गोली मारकर हत्या करने वाले दोनों बदमाशों को पुलिस ने मंगलवार को मुठभेड़ में मार गिराया। एनकाउंटर में एक सिपाही घायल हो गया।
पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के मुताबिक मंगलवार को सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के बहरा पीली नदी के पास और रेलवे क्रासिंग के बीच मुठभेड़ हुई है। दोनों तरफ से गोलियां चली। बदमाश की गोली जहां इंस्पेक्टर की जैकेट को छूती हुई निकल गई तो वहीं एक सिपाही जवाबी कार्रवाई में घायल हो गया। पुलिस ने दोनों बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराया। डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है। दोनों बदमाशों की पहचान बदलापुर निवासी अभिषेक गौतम और सिरकिना निवासी नितिन मौर्य के रुप में हुई है। पुलिस को मौके से नौ एमएम की पिस्टल और कारतूस बरामद हुई। मुठभेड़ के बाद से कई थाने की पुलिस फोर्स जिला अस्पताल पर तैनात है।
यह भी पढ़ें-स्कूल बस और कार में जोरदार भिड़ंत, दंपत्ति की मौत, कई...
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रविवार को इन बदमाशों ने बक्शा थाना क्षेत्र के धनियामऊ बाजार में इंडिया वन के एटीएम में पैसा डालने के लिए कर्मचारी वैन से कैश लेकर एटीएम रूम में दाखिल हुए, तभी एक बाइक पर तीन नकाबपोश बदमाशों ने एटीएम रूम में पहुंचकर गोलीबारी कर दी। बदमाशों की गोली लगने से गार्ड राम अवध चौबे की मौत हो गई थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)