प्रदेश उत्तर प्रदेश

घोसी के चुनाव परिणाम का संदेश प्रदेश ही नहीं देश में जायेगा, भाजपा सरकार पर बरसे अखिलेश यादव

akhilesh-yadav-ghosi
akhilesh-yadav-ghosi मऊः घोसी विधानसभा सीट के उपचुनाव में एक तरफ आपका बेटा, आपका नेता इस चुनाव मैदान में खड़ा है और दूसरी तरफ एक ऐसा शख्स है जो सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए आपको छोड़कर भाग गया है। वह गद्दार और धोखेबाज नेता हैं। ऐसे में घोसी की जनता समझदार है, जो उस स्वार्थी नेता को सबक सिखाएगी। ये बातें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को मऊ जिले के घोसी विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं। घोसी विधानसभा क्षेत्र के कोपागंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि घोसी की जनता ने स्वार्थी और धोखेबाज नेता को सबक सिखाने का मन बना लिया है। इससे घबराकर उत्तर प्रदेश सरकार के सभी मंत्री घोसी क्षेत्र में घूमने लगे हैं। ऐसा कोई मंत्री नहीं है जो इस समय घोसी में न घूम रहा हो। इतना ही नहीं अब जब नेता चुनाव मैदान से लगभग हार चुके हैं तो प्रशासन भी चुनाव में आगे आ सकता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि सपा कार्यकर्ता किसी से डरने वाले नहीं हैं। इस चुनाव में किसी भी मशीनरी का डटकर मुकाबला करेंगे। घोसी में दूर-दूर से आये लोगों की भाषा तो आपने सुनी ही होगी। विरोधी न जाने क्या-क्या कहने लगे हैं। वहीं दूसरी ओर कुछ अन्य नेता किसी और व्यवस्था में लगे हुए हैं। अकेले जाकर कुछ और इंतजाम कर रहे हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी चुनाव से पहले ही जनता के बीच चुनाव हार गई है। घोसी के चुनाव परिणाम का संदेश प्रदेश ही नहीं देश में जायेगा। जिन लोगों ने राजनीतिक पलायन किया है, उन्हें आपकी सुविधाओं से कोई लेना-देना नहीं है। वे अपने स्वार्थ के लिए पलायन किये हैं। आपने उसे कई मौके दिये हैं। वह चाहते तो आपके जीवन में बदलाव ला सकते थे, लेकिन उन्हें आपकी सुविधाओं से कोई लेना-देना नहीं है। आज अस्पताल में दवा नहीं है। किसानों को खाद नहीं मिल रहा है, युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। गरीबों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है। हमारी सरकार ने जो एंबुलेंस उपलब्ध करायी थी, उसे भी खराब कर छोड़ दिया गया है। जो भी बिजली मिल रही है, वह भी चुनाव तक ही मिल रही है, वहीं बिजली के संबंध में लगाये गये मीटर से भी खिलवाड़ किया जा रहा है। आज बिजली के बिल हजारों में आने लगे। नहीं देने पर नोटिस और मुकदमे का सामना करना पड़ रहा है। ये भी पढ़ें..Article 370: SC ने केंद्र पूछा…जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा... उन्होंने बीजेपी की डबल इंजन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि डबल इंजन से कुछ नहीं होता। यदि आप एक कुशल ड्राइवर नहीं हैं। आपका ड्राइवर इंजन छोड़कर भाग जाता है। ऐसे में आपके पास उसे सबक सिखाने का मौका है। सुधाकर सिंह ही आपके क्षेत्र का विकास करेंगे और वही आपके सच्चे हितैषी साबित होंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि महेंद्र राजभर की पार्टी के कार्यकर्ताओं को चुनाव नहीं लड़ने दिया गया। इतना ही नहीं, साल 2024 के बाद हो सकता है कि सरकार आपको वोट देने की इजाजत भी न दे। वोट देने का अधिकार छीन लिया जायेगा। इसलिए यह चुनाव उम्मीदवार चुनने का नहीं रह गया है बल्कि अपने संविधान की रक्षा करने का भी चुनाव बन गया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)