फीचर्ड मनोरंजन

फिल्म ‘राधे श्याम’ के मेकर्स ने पोस्टर जारी कर रिलीज डेट किया ऐलान

radhe_shyam_698

मुंबईः साउथ सुपरस्टार प्रभास और अभिनेत्री पूजा हेगड़े की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘राधे श्याम’ की रिलीज डेट सामने आ गई है। फिल्म के मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर जारी करते हुए शुक्रवार को फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा की है। यह फिल्म अगले साल मकर सक्रांति के मौके पर यानी 14 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म के इस नए पोस्टर्स को चार भाषाओं में जारी किया गया है। पोस्टर्स को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

 
View this post on Instagram
 

A post shared by Prabhas (@actorprabhas)

इस फिल्म में प्रभास और पूजा हेगड़े के बीच जबरदस्त रोमांटिक कमेस्ट्री देखने को मिलेगी। यह पहला मौका में जब पूजा हेगड़े सुपरस्टार प्रभास के साथ पर्दे पर स्क्रीन शेयर करेंगी। प्रभास के किरदार का नाम विक्रमादित्य बताया गया है। वहीं फिल्म में अभिनेत्री पूजा हेगड़े के किरदार का नाम प्रेरणा है। यह भी पढ़ेंःपीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस भाषण के लिए जनता के मांगे सुझाव

फिल्म ‘राधे श्याम’ राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित है एवं भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित हैं। फिल्म ‘राधे श्याम’ को चार भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म 14 जनवरी 2021 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।