मुंबईः रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर की फिल्म शमशेरा ने मेकर्स की उम्मीदों पर पूरी तरह से पानी फेर दिया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उल्टे मुंह गिरी है। हालात यह है कि दर्शक ना मिलने की वजह से इसके कई शोज कैंसिल तक करने पड़ रहे हैं।
#OneWordReview...#Shamshera: UNBEARABLE.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 22, 2022
Rating: ⭐️½
Brings back memories of #ThugsOfHindostan… Even #RanbirKapoor’s star-power cannot save this ship from sinking… EPIC DISAPPOINTMENT. #ShamsheraReview pic.twitter.com/lWStFFzcSX
फिल्म की कमाई की बात करें तो इसने पहले तीन दिनों में करीब 31 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वीकेंड खत्म होते होते इसकी कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली है। भारी भरकम बजट में बनी इस फिल्म के कई शोज तक कैंसिल करने की भी खबरें सामने आईं हैं।
ये भी पढ़ें..ममता का केंद्र पर तीखा हमला, कहा- 2024 में नहीं होगी...
उल्लेखनीय है कि ‘शमशेरा’ हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज की गई है। यशराज फिल्म्स के प्रोडेक्शन तले बनी इस फिल्म का डायरेक्शन करण मल्होत्रा ने किया है। यह फिल्म इसी महीने 22 जुलाई को रिलीज हुई है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…