राजनीति

पवार बोले- राज्यपाल कोश्यारी के पत्र की भाषा शैली लोकतांत्रिक मर्यादा का उल्लंघन

NCP Chief Sharad Pawar addressing a press conference

मुंबई: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राकांपा के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे गए पत्र की भाषा शैली लोकतांत्रिक मर्यादा का उल्लंघन है। इस संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उन्होंने पत्र लिखा है। आशा है कि इस संबंध में प्रधानमंत्री उचित कार्रवाई करेंगे।

पवार ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लोकतांत्रिक शासन प्रणाली में राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के बीच संवाद आवश्यक है, लेकिन अपनी भूमिका रखते समय पद की मर्यादा का पालन करना भी जरूरी है। राज्यपाल कोश्यारी ने जो पत्र मुख्यमंत्री को लिखा उसकी भाषा शैली संवैधानिक मर्यादाओं का उल्लंघन करने वाली है। साथ ही राज्यपाल ने यह पत्र मीडिया को साझा कर दिया था। इससे राज्यपाल की कार्यशैली सवालों के घेरे में आ गई है।

यह भी पढ़ेंः-तेलंगाना: भारी बारिश से मची तबाही, कई लोगों की मौत, तस्वीरों में देखें मंजर

पूर्व केंद्रीय मंत्री पवार ने कहा कि मीडिया के मार्फत ही उन्हें इस पत्र की जानकारी मिली और मैं आहत हो गया। इसलिए मंगलवार को मैंने इस संदर्भ में प्रधानमंत्री को पत्र लिख दिया था। प्रधानमंत्री ने उनके पत्र पर किस तरह की कार्रवाई की है, इसका पता उन्हें अब तक नहीं चल सका है।