देश

Dhanbad: तेज आवाज के साथ धंसी मस्जिद की जमीन, दहशत में लोग

Dhanbad: The land of Dhansi mosque sank with loud sound, people in panic
dhanbad-masjid धनबाद: जिले के सिजुआ क्षेत्र के जोगता में सोमवार को जमीन धंसने की घटना से लोग अभी उबर भी नहीं पाये थे कि गुरुवार सुबह 22/12 स्थित जामा मस्जिद परिसर में जमीन धंस गई। जिससे लोगों में दहशत है। बुधवार की रात क्षेत्र में हुई भारी बारिश के बाद जब ग्रामीण अपने-अपने घरों में सोये हुए थे, तभी गुरुवार की अहले सुबह तेज आवाज से सभी की नींद खुल गयी। जब लोग मस्जिद के पास गये तो देखा कि मस्जिद की चहारदीवारी के अंदर एक बड़ा सा गड्ढा है, जिसमें मस्जिद की आधी सीढ़ी दब गयी है। सुबह लोगों ने इसकी सूचना मोदीडीह कोलियरी प्रबंधन को दी। ये भी पढ़ें..‘सीएम लूट रहे आदिवासियों की जमीन’, बाबूलाल मरांडी ने लगाए गंभीर आरोप स्थानीय लोगों में बीसीसीएल प्रबंधन के प्रति आक्रोश है। लोगों का आरोप है कि बीसीसीएल जानबूझ कर पुनर्वास कार्यों में लापरवाही बरत रही है। इसके पीछे उनकी मंशा है कि गुंडागर्दी की घटना बार-बार हो ताकि 22/12 के लोग डर जाएं और खुद ही भाग जाएं, ताकि बीसीसीएल को पुनर्वास की जरूरत न पड़े। डेंजर जोन के रूप में चिह्नित 22 / 12 तेतुलमुढ़ी में बदमाशों व जमींदारों द्वारा मारपीट की घटना कोई नई बात नहीं है। इसके पहले भी यहां हुई कई गोप घटनाओं के कारण छोटी मस्जिद के लोगों के घर जमींदोज हो चुके हैं। इतना ही नहीं एक बार एक बुजुर्ग महिला भी गड्ढे में गिर गई थी, जिसे काफी मशक्कत के बाद बचाया जा सका। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)