फीचर्ड मनोरंजन

अब ओटीटी पर रिलीज होगी 'द कश्मीर फाइल्स'

kashmir-files-new-2

लखनऊ : सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद विवेक अग्निहोत्री की चर्चित फिल्म द कश्मीर फाइल्स अब ओटीटी पर रिलीज होने को तैयार है। कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी इस फिल्म का लोगों में जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिला था।

बॉक्स ऑफिस में सुपरहिट होने के बाद अब ये फिल्म ओटीटी पर भी दस्तक देने जा रही है। बता दें कि फिल्म का प्रीमियर 13 मई को जी5 पर होगा। फिल्म जी5 पर हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी। 

फिल्म में अनुपम खेर, भाषा सुंबली, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे। फिल्म में बाल कलाकार के रूप में पृथ्वीराज सरनायक की भूमिका भी लोगों को खूब पसंद आई थी।

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म कश्मीर फाइल्स 1990 के दशक में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और पलायन पर बनी है। फिल्म में कलाकारों ने कश्मीरी पंडितों के दर्द और अस्तित्व के डर को पर्दे पर उतारा है।

ये भी पढ़ें.. फिल्म ‘वेधा’ से Hrithik Roshan का फर्स्ट लुक जारी

अनुपम खेर ने जताई खुशी

द कश्मीर फाइल्स के ओटीटी प्रीमियर पर एक्टर अनुपम खेर ने कहा है कि, ‘द कश्मीर फाइल्स’ एक ऐसी घटना का चित्रण है, जो हमारे लोगों के साथ सालों पहले हुई थी और अभी भी बहुत कम लोग इसके बारे में जानते हैं। इस फिल्म की सफलता के पीछे विवेक और पूरी टीम की ईमानदारी है, जिसने मिलकर अच्छा काम किया है। फिल्म को पूरे देश से सराहना मिली और अब जो लोग इसे बड़े पर्दे पर नहीं देख सकें हैं तो उनके लिए  द कश्मीर फाइल्स’ अब जी5 पर उपलब्ध होगी।‘

दर्शन कुमार भी हैं उत्साहित

फिल्म की डिजिटल रिलीज को लेकर एक्टर दर्शन कुमार ने कहा कि ‘द कश्मीर फाइल्स मेरे दिल के बहुत करीब है क्योंकि यह मेरे करियर को परिभाषित करने वाली फिल्म रही है। मुझे खुशी है कि यह इस साल की बेस्ट फिल्म बन गई है। मैं जी5 पर इसके प्रीमियर का इंतजार कर रहा हूं और फिल्म के ज्यादा लोगों तक पहुंचने के लिए उत्साहित हूं।‘

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)