प्रदेश उत्तराखंड फीचर्ड

शिव का अनोखा भक्त, पीठ पर कील गाड़कर खींचा कांवड़

kanwar-min

हरिद्वारः हरिद्वार कांवड़ मेले में लाखों शिव भक्त कांवड़ लेकर आते हैं। शिव भक्त पूरी श्रद्धा से कांवड़ उठाते हैं। वे अलग-अलग प्रकार की कांवड़ लेकर हरिद्वार से अपने गंतव्य को रवाना होते हैं। हरिद्वार में कांवड़िये एक से बढ़कर एक कांवड़ लेकर आ रहे हैं।

कुछ कांवड़ियों को रामलला के मंदिर की प्रतिकृति वाली बनी कांवड़ लाते देखा गया, तो किसी को कांवड़िये को शिव की ऊंची प्रतिमा की कांवड़ को उठाए हुए देखा गया। किसी ने श्रवण कुमार बनकर अपने माता-पिता को बैठाकर कांवड़ उठाई।

ये भी पढ़ें..आजम खान ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, बोले-मैंने उन्हें कभी...

इनके अलावा आज एक और अनोखी कांवड़ देखने को मिली, जिसमें कांवड़िया ने अपने कंधों और पीठ पर कील गाड़कर कांवड़ खींचता हुआ नजर आया। कांवड़िये के कंधों से खून टपक रहा था। उसके पीछे साथ चल रहे कांवड़िये उसके टपक रहे खून को कपड़े से पोंछ रहे थे, लेकिन शिव के प्रति कांवड़िये की आस्था को कोई डिगा नहीं पाया। लोग कांवड़िये की आस्था की प्रशंसा कर रहे हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…