नई दिल्ली: राजू श्रीवास्तव आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। ग्रेट इंडियन लाॅफ्टर चैलेंज ने उन्हें वो स्टारडम दिया, जिसका सपना लेकर वे कानपुर से मुंबई आए थे। हर दिलों पर राज करने वाले राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर है। बता दें कि पिछले 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट के दौरान हार्ट अटैक के बाद बेहोश होकर गिर गए थे। बताया जा रहा है कि उनका ब्रेन डेड हो गया है। राजू के फैंस उनके स्वस्थ होनी की प्रार्थना कर रहे हैं।
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि राजू श्रीवास्तव का असली नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव है। उन्हें बचपन में इसी नाम से जाना जाता था। शुरू से ही एक्टिंग और काॅमेडी में अपना करियर बनाने के सपने ने उन्हें कानपुर से मुंबई का रास्ता दिखाया। गजोधर भइया के नाम से मशहूर राजू श्रीवास्तव ने स्टैंडअप काॅमेडी को घर-घर पहुंचाया। ठेठ यूपी अंदाज से ही उन्होंने करोड़ों दर्शकों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई। अमिताभ बच्चन को अपना आदर्श मानने वाले राजू ने न सिर्फ टीवी जगत में अपने हुनर का लोहा मनवाया, बल्कि कुछ फिल्में भी की हैं। तेजाब, मैंने प्यार किया, बाजीगर, आमदनी अठन्नी खर्चा रुपया, बाॅम्बे टू गोवा जैसी कई फिल्मों में उन्होंने अपना अभिनय कौशल दिखाया।
राजनीति में सक्रिय -
राजू श्रीवास्तव राजनीति में भी सक्रिय रहे। पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्हें कानपुर लोकसभा सीट से लड़ने का टिकट दिया था, लेकिन राजू ने कुछ दिन बाद ही यह कहकर टिकट वापस कर दिया कि उन्हें पर्याप्त समर्थन नहीं मिल रहा है। इसके बाद वे भाजपा में शामिल हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें स्वच्छता मिशन के लिए चुना, जिसके बाद वे इस अभियान में शामिल हो गये।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…