फीचर्ड मनोरंजन

आयुष्मान खुराना के घर प्री-दिवाली पार्टी में लगी सितारों की महफिल

ayushmaan khurana

मुंबईः फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप ने प्री-दिवाली पार्टी का आयोजन किया, जिसमें कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, करण जौहर, अनन्या पांडे, एकता कपूर, अली फजल, रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा और ऋचा चड्ढा समेत कई सितारों ने इस पार्टी में शिरकत की।

इस दौरान आयुष्मान काले रंग के कुर्ता पायजामा में नजर आए। वहीं उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप ने हल्के गुलाबी रंग की ड्रेस पहनी थी। आयुष्मान के भाई अपारशक्ति खुराना और उनकी पत्नी आकृति भी पार्टी में शामिल हुए।

वहीं ऋचा चड्ढा और अली फजल भी शादी के बाद पहली बार किसी जश्न में शामिल हुए। इस दौरान ऋचा चड्ढा ने सिल्वर कलर की साड़ी जबकि अली फजल सफेद कुर्ता और डेनिम में थे।

वरुण धवन भी उपनी पत्नी नताशा दलाल के साथ शामिल हुए। पार्टी में अभिनेत्री तापसी पन्नू जहां रेड कलर की साड़ी में काफी खूबसूरत नजर आईं, वहीं रकुलप्रीत सिंह ग्रीन कलर का शरारा सूट पहने बेहद हसीन लगीं, जबकि कार्तिक आर्यन भी काफी मस्ती करते नजर आये।

आयुष्मान खुराना की पार्टी में अभिनेत्री कृति सेनन भी व्हाइड साड़ी में बला की खूबसूरत लगा रही थीं। सोशल मीडिया पर इस पार्टी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।