फीचर्ड मनोरंजन

सुशांत सिंह राजपूत की यादों को फिर ताजा करेगी फिल्म ‘न्याय-द जस्टिस’

sushant singh rajput

मुम्बईः बॉलीवुड के युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आकस्मिक मौत ने सभी को हैरत और गहन विषाद में डाल दिया। सभी ने एकजुट होकर सुशांत को न्याय दिलाने की मांग की, किन्हीं कारणों से यह कार्य पूर्ण नहीं हुआ किन्तु अभिनेता को न्याय दिलाने के लिए अभी भी पूरा देश प्रयासरत है।

दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की मौत को कोई बेपर्दा नहीं कर पाया और उनके लिए न्याय की मांग भी अब मंद पड़ गई। प्रसिद्ध आपराधिक वकील अशोक सरौगी को पत्नी सरला सरौगी और राहुल शर्मा ने विकास प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म ‘न्याय-द जस्टिस’ का निर्माण किया है।

यह भी पढ़ें-  सातवें शतक के साथ रोहित के नाम दर्ज हुए कई रिकार्ड,...

निर्माता का कहना है कि हमें विश्वास है कि यह फिल्म सुशांत की यादों को सदा जीवंत बनाकर रखेगी और सुशांत के चाहने वालों को उनके लिए न्याय मांगने की कवायद को याद दिलाता रहेगा। इस वेलेन्टाइन डे पर फिल्म ‘न्याय-द जस्टिस’ के द्वारा पुनः सुशांत की यादों और उन्हें न्याय दिलाने की कोशिश की जाएगी। इस फिल्म में सुशांत की भूमिका में अभिनेता जुबेर के खान हैं जबकि सुशांत की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती की भूमिका में श्रेया शुक्ला हैं। फिल्म को दिलीप गुलाटी ने निर्देशित किया है।