फीचर्ड मनोरंजन

इसी साल दो जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म ‘मेजर’

HS-2021-01-29T154915.502

मुबंईः साउथ सुपरस्टार महेश बाबू निर्मित फिल्म ‘मेजर’ काफी समय से चर्चा में है। फिल्म ‘मेजर’ 26/11 को मुंबई आतंकी हमले में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की बायोपिक है। हिंदी और तेलुगु में बन रही इस फिल्म में अदिवी शेष मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के किरदार में हैं। लम्बे समय से सुर्खियों में बनी हुई इस फिल्म की रिलीज डेट अब तय हो गई।

फिल्म के निर्माता महेश बाबू ने फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की है। महेश बाबू ने ट्विटर पर फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करते हुए लिखा- 2 जुलाई 2021। मेजर का दिन। गौरतलब है फिल्म शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की जिंदगी के कई पहलुओं को दिखाया जायेगा।

यह भी पढ़ें-भारतीय महिला हाॅकी टीम को अर्जेटीना ने 2-0 से दी शिकस्त

मेजर संदीप उन्नीकृष्णन मुंबई के ताज होटल में हुए 26/11 के आतंकी हमले में अपना फर्ज निभाते हुए शहीद हो गये थे। फिल्म में अदिवी शेष के अलावा शोभिता धूलिपाला और सई मांजरेकर अहम किरदारों में नजर आएंगी। फिल्म का निर्माण साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू ने किया है। शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन उनके जीवन पर आधारित यह फिल्म इसी साल 2 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।