फीचर्ड मनोरंजन

KKBKKJ OTT Release: अब ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’, करोड़ों में हुई डील

kkbkkj-ott-release
kkbkkj-ott-release मुंबईः बॉलीवुड के ‘भाईजान’ यानी अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि यह फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। सलमान खान काफी समय से अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर सुर्खियों में थे। उन्होंने ईद के मौके पर इस फिल्म को रिलीज कर फैंस को ईदी दी, लेकिन कमाई के मामले में यह फिल्म फीकी दिख रही है। अब खुद सलमान खान ने इस बात का इशारा दिया है कि फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। अब दर्शकों को सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ घर बैठे देखने को मिलेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के डिजिटल राइट्स जी-5 को बेच दिए गए हैं, इसलिए फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी-5 पर रिलीज होगी। ये भी पढ़ें..Alia Bhatt ने ब्रांदा में खरीदा आलीशान घर, Shaheen को गिफ्ट... सलमान खान की यह फिल्म 80 करोड़ रुपये में बिकी है, लेकिन अभी इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। ‘किसी का भाई किसी की जान’ में सलमान खान, पूजा हेगड़े, वेंकटेश दग्गुबाती, भूमिका चावला, शहनाज गिल, पलक तिवारी, राघव जुयाल, भाग्यश्री, राम चरण के साथ इस फिल्म में नजर आ चुके हैं। दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक का भी फिल्म में एक छोटा सा रोल है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)