प्रदेश उत्तराखंड फीचर्ड

अक्षय तृतीया के दिन खुलेंगे मां गंगोत्री धाम के कपाट, तीर्थ पुरोहितों ने निकाला शुभ मुहूर्त

gangotri-temple

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध पतित पावनी मां गंगोत्री धाम के कपाट तीन मई को अक्षय तृतीय के पर्व पर खोले जाएंगे। चैत्र नवरात्र पर गंगोत्री के तीर्थ पुरोहितों ने गंगोत्री धाम के कपाट खोले जाने का शुभ मुहूर्त निकाला। गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने कहा कि गंगोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीय पर्व के अभिजीत मुहूर्त पर ठीक सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर देश-दुनिया के श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे।

मां गंगा के कपाट खुलने की तिथि की शनिवार को तीर्थ पुरोहितों ने घोषणा की। उन्होंने बताया कि अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर मां गंगा के कपाट 3 मई को ठीक 11.15 मिनट पर खोले जायेंगे। 2 मई को मां गंगा की उत्सव डोली शीतकालीन प्रवास मुखबा से 12.15 मिनट पर आर्मी बैंड साथ प्रस्थान करेगी।

ये भी पढ़ें..BJP के गढ़ गुजरात में सेंध लगाने की तैयारी में AAP,...

रात्रि विश्राम भैरव घाटी होगा। तीन मई को प्रातः आठ बजे गंगा जी की डोली गंगोत्री धाम पहुंचेगी वहां विधिवत पूजा के बाद मां गंगा के भोग के उपरांत मूर्ति मंदिर में स्थापित की जाएगी, जहां अगले 6 महीने तक श्रद्धालु यहां दर्शन कर सकेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)