प्रदेश उत्तर प्रदेश फीचर्ड

धर्मांतरण कराने वाले गैंग के साथ आईएएस अफसर के कनेक्शन से मचा हड़कंप, केशव मौर्य बोले-मामले की होगी जांच

sit

लखनऊः उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण मामले में एक वरिष्ठ आईएएस अफसर का नाम सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। सोशल मीडिया पर आईएएस अधिकारी की धर्मांतरण कराने वाले गैंग के लोगों के साथ मौजूदगी के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। वहीं इस मामले में सख्त रूख अख्तियार करते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी और आरोप सही पाये जाने पर कार्रवाई भी की जाएगी। वहीं दूसरी ओर कानपुर के पुलिस कमिश्नर ने इस मामले के जांच के आदेश दे दिये है।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कानपुर तथा उन्नाव दौरे के दौरान उन्हें इस बावत जानकारी मिली थी। यह बेहद गंभीर मामला है और इसकी जांच-पड़ताल अवश्य ही की जाएगी और आरोप सही पाये जाने पर आईएएस अफसर के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। दूसरी ओर कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने कहा कि वरिष्ठ आइएएस इफ्तिखारुद्दीन और धर्मांतरण मामले से जुड़े लोगों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिन्हें संज्ञान में लेते हुए जांच कराई जा रही है। वरिष्ठ आईएएस अफसर इफ्तिखारुद्दीन वर्तमान में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अध्यक्ष पद पर तैनात हैं।

यह भी पढ़ें-IPL 2021, SRH vs RR: हैदराबाद ने चखा जीत का स्वाद,...

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में इफ्तिखारुद्दीन कानपुर में तैनाती के दौरान अपने सरकारी आवास पर मुस्लिम धर्म को लेकर तकरीरें पढ़ते नजर आ रहे हैं। कानपुर में भाजपा के कानपुर दक्षिण के उपाध्यक्ष शैलेंद्र त्रिपाठी ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ऑनलाइन शिकायत की है। आरोप लगाया है कि उनके पास पर्याप्त साक्ष्य हैं जिसमें वरिष्ठ आइएएस मोहम्मद इफितखारुद्दीन हिंदू धर्म के बारे में आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)