वाराणसीः जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा की कार शुक्रवार को राजघाट स्थित मालवीय पुल के ढलान पर लगे लोहे के पिलर से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में उप राज्यपाल और उनके साथ के सभी लोग सकुशल हैं। घटना की सूचना मिलते ही आदमपुर पुलिस मौके पर पहुंची। उप राज्यपाल को दूसरी गाड़ी से गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार उप राज्यपाल मनोज सिन्हा वाराणसी से अपने गृह नगर गाजीपुर जमानियां जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार राजघाट पुल (मालवीय ब्रिज) के ढलान पर पहुंची अचानक लगाए गए लोहे के पिलर से टकरा गई। इससे कार का पहिया फट गया। वाहन चालक ने कार किनारे खड़ी की और दूसरी कार मंगाई गई।
ये भी पढ़ें..रूसी हमले से यूक्रेन के 1 लाख लोग हुए विस्थापित, मदद...
सूचना पर पड़ाव पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मी, सीओ अनिल राय, मुगलसराय इंस्पेक्टर बृजेश तिवारी भी पहुंच गए। दूसरी कार से उप राज्यपाल को रवाना किया गया। उप राज्यपाल गाजीपुर के जमानियां, मुहम्मदाबाद सहित अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उप राज्यपाल गहमर के कामाख्या धाम मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)